अमेरिका के दावे और ईरान के आंशिक स्वीकारोक्ति के बीच ईरान ने इजरायल पर सुपरसोनिक मिसाइलों से हमला किया है. ईरान के सुप्रीम लीडर के बयान 'इजरायल पश्चिम एशिया में एक घातक, कैंसरस ट्यूमर है जिसे हटाना और मिटाना जरूरी है' पर बहस हुई. भारत इस स्थिति में संतुलन बनाने का प्रयास कर रहा है.