इजरायल के साथ 12 दिनों की जंग के बाद ईरान ने ओमान की खाड़ी और हिंद महासागर में एक बड़ा नौसैनिक अभ्यास किया है, जिसका नाम 'सस्टेनेबल पावर 1404' है. इस दो दिवसीय अभ्यास के दौरान लड़ाकू जहाजों और तटीय इलाकों से नासिर और कादिर जैसी कई क्रूज मिसाइलें दागी गईं और ड्रोन से हमले का अभ्यास किया गया. यह सैन्य प्रदर्शन ऐसे समय में हो रहा है जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका और यूरोपीय देशों के साथ उसका तनाव चरम पर है.