कल यूक्रेन युद्ध के मसले पर NATO, G-7 और EU की एक के बाद एक बैठकें हुईं. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इन बैठकों के बाद रूस को सीधा और सख्त पैगाम दिया है. बाइडेन युद्धभूमि के करीब पहुंच चुके हैं. सवाल ये है की अब वो और कितना आगे जायेंगे और ये भी कि क्या ये दौरा और बैठकें विश्वयुद्ध की दहशत है? बाइडेन ने रूस को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर उसने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया तो सख्त जवाबी कार्रवाई की जाएगी. NATO और EU की बैठकों में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्स्की भी शामिल हुए. जेलेन्स्की ने पश्चिमी देशों से साफ कहा कि अगर यूरोप को बचाना है तो सभी देश यूक्रेन की मदद करें.