Russia-Ukraine War: यूक्रेन के कुछ शहरों में जहां तक नजर जाए खंडहर देखने को मिल रहे हैं. आज जंग के 11 दिन पूरे हो चुके हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले जारी है. हालात काफी बदतर हो गए हैं. कई शहरों को रूसी सेना तबाह कर चुकी है, लाखों लोग बेघर हो गए हैं. कई शहर खंडहर में तब्दील हो गए हैं. लेकिन जंग अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही. इस बीच कीव में थोड़ी बमबारी रूकी है जिसके बाद अब यूक्रेन की राजधानी कीव में मिलने लगा है खाने का सामान. इस वीडियो में देखें क्या है कीव के हालात.
Russia-Ukraine war news Updates March 6: On day 11 of the invasion, Russia bombarded many key cities in Ukraine also targeted Capital Kyiv although now the situations seems stagnant. Watch this video to know more. more.