अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलॉन मस्क की दोस्ती धीरे-धीरे दुश्मनी में बदलती जा रही है. हाल ही में मस्क के ट्रंप प्रशासन के DOGE विभाग को छोड़ने के बाद से दोनों में जुबानी जंग छिड़ी हुई थी. लेकिन अब नौबत अमेरिका में नई पार्टी के गठन तक आ गई है. दरअसल, मस्क ने ट्रंप को चेतावनी दी है कि अगर ट्रंप बिग ब्यूटिफुल बिल संसद में पास कराते हैं तो वो अमेरिका के अंदर नई पार्टी का गठन करेंगे.