अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने वाले ऑपरेशन के बाद अमेरिका वेनेजुएला के तेल उद्योग में बहुत मजबूती से शामिल होगा और अमेरिकी तेल कंपनियां वहां बड़ी भूमिका निभाएंगी. ट्रंप ने इस ऑपरेशन को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि इसे उन्होंने मार-ए-लागो में लाइव देखा. कुछ सैनिकों को चोटें आईं लेकिन कोई मौत नहीं हुई.