कहावत है खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. हमने जब दिल्ली में पाकिस्तान के दो जासूसों को दबोचा तो इस्लामाबाद में हमारे एक राजनयिक को डराने की कोशिश हुई. आईएसआई एजेंट ने हमारे राजनयिक का पीछा किया, उनकी जासूसी की. लेकिन एक बार फिर पाकिस्तान भूल गया कि भारत ऐसी हरकतों से हताश होने वाला मुल्क नहीं.