कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति ट्रंप के शीघ्र अमेरिका लौटने के कारण प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप की मुलाकात नहीं हो सकी, जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच फोन पर 35 मिनट तक बातचीत हुई. विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बताया कि इस वार्ता में ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान, आतंकवाद और ईरान-इज़राइल संघर्ष सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई.