कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग ने अब तक 5000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र को जला दिया है. इस आग के कारण 1 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं और 5 लोगों की मौत हो चुकी है. हॉलीवुड के पास तक पहुंची इस आग ने कई सेलेब्रिटीज के घरों को भी खतरे में डाल दिया है. प्रियंका चोपड़ा सहित कई फिल्मी हस्तियों के घर आग की चपेट में आ सकते हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे 'सच्ची त्रासदी' बताया है और कैलिफोर्निया के गवर्नर की आलोचना की है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.