ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई ने इजरायल को सीधी धमकी देते हुए कहा कि "यहूदी दुश्मन ने बहुत बड़ी गलती की है." इधर इजरायल के हाइफ़ा शहर पर ईरान ने हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया है, जिससे बड़ा नुकसान हुआ है. इससे पहले ईरान में अमेरिका के हमले में ईरान को कितना नुकसना पहुंचा? देखिए.