पाकिस्तान जल संकट का सामना कर रहा है. पंजाब और सिंध को जलापूर्ति करने वाले मंगला व तरबेला बांधों में जलस्तर 50% से कम है तथा सिंधु, झेलम व चिनाब नदियों के प्रवाह में 21% की कमी दर्ज की गई है. 2 जून 2025 को पाकिस्तानी पंजाब में सिंधु नदी प्रणाली में जल उपलब्धता पिछले वर्ष की तुलना में 10% से अधिक कम हो गई.