एक ही बच्चे को 2 बार जन्म देगी महिला, बताई वजह

एक बच्चे का दो बार जन्म होगा. ऑपरेशन के जरिए उसका पहला जन्म हो चुका है. लेकिन उसे फिर से कोख में ही रखा गया है. अब 11 हफ्तों बाद वह फिर से जन्म लेगा.

Advertisement
महिला को दो बार देना होगा बच्चे को जन्म (Credit: TikTok/@jaiden.ashlea) महिला को दो बार देना होगा बच्चे को जन्म (Credit: TikTok/@jaiden.ashlea)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST
  • प्रेग्नेंसी के 19वें हफ्ते में बीमारी की जानकारी हुई
  • पहले भी सामने आया चुका है ऐसा मामला

बच्चे को जन्म देना कई महिलाओं के लिए काफी ट्रॉमेटिक हो सकता है. एक ही बच्चे को दोबारा जन्म देना और भी दर्दनाक हो जाता है. लेकिन किन हालात में किसी महिला को अपने बच्चे को 2 बार जन्म देना पड़ सकता है? आइए जानते हैं...

जैडेन एशले नाम की एक टिकटॉक यूजर ने वीडियो जारी कर अपने बच्चे के कंडीशन के बारे में बताया है. उनके क्लिप को 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जैडेन कहती हैं- बच्चे को जन्म देने के लिए उसे मेरी कोख में दोबारा रखा गया है और 11 हफ्तों बाद वह फिर से जन्म लेगा.

Advertisement

जैडेन ने बताया- हमारा बच्चा जब 19 हफ्तों का था तभी वह स्पाइना बिफिडा नाम की बीमारी से ग्रसित पाया गया. पहले तो हमें बताया गया कि बच्चे के बचने का कोई चांस नहीं है. वह मरा हुआ होगा.

जैडेन ने आगे बताया- इसके बारे में हमें और जानकारी दी गई. फिर हमें अमेरिका के ऑरलॉडो के डॉक्टर्स की टीम के बारे में पता चला. वे लोग open-foetal सर्जरी में स्पेशलाइज्ड हैं. जो कि मेरे न्यूरल-ट्यूब की खराबी को ठीक कर सकते थे.

जैडेन ने इलाज के बारे में कहा- उन लोगों ने मेरा C-सेक्शन सर्जरी की, मेरे बैक के डिफेक्ट को रिपेयर किया. फिर उसे बंद कर दिया. इसके बाद मैं फिर प्रेग्नेंट रही. कई समस्याए आईं. लेकिन वे लोग बहुत करीब से मॉनिटर करते रहे.

इससे पहले भी एक ऐसा मामला सामने आया था. जब एक बच्चे को दो बार जन्म लेना पड़ा था. तब सर्जन्स ने ऑपरेशन के बाद बच्चे को मां की गर्भ में 2 हफ्तों के लिए दोबारा डाल दिया था. फिर बच्चे का जन्म हुआ और वह जीवित है. यह मामला अमेरिका के मिजूरी के रहनेवाले जोनी रेनकेमेयर का था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement