रिलेशनशिप खत्म होने के बाद एक लड़की अपने एक्स बॉयफ्रेंड को रोजाना 150 मैसेज करने लगी. उसने कुल 1000 मैसेज एक्स बॉयफ्रेंड को भेज दिए. इनमें वो एक ही बात दोहराती रही. इन सबसे परेशान होकर उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद लड़की को सजा सुनाई गई है. लड़की पर ये भी आरोप लगा है कि उसने एक्स बॉयफ्रेंड को इस हद तक परेशान कर दिया कि वह आत्महत्या करने की कगार पर पहुंच गया. लड़की की पहचान मिशेल फेल्टन के तौर पर हुई है, जबकि उसके एक्स बॉयफ्रेंड का नाम रेयान हार्ले है.
रेयान का कहना है कि जब से दोनों का रिश्ता खत्म हुआ तभी से मिशेल ने उसे फोन और मैसेज करके परेशान कर दिया है. एक रिटेल चेन में असिस्टेंट का काम करने वाली मिशेल एक मैसेज में लिखती थी, 'तुम मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे हो? मैं तुमसे प्यार करती हूं? क्या हम आज रात मिल रहे हैं? क्या हम बाहर जा रहे हैं?' मिशेल अपनी मां के साथ इंग्लैंड में रहती हैं. उन पर एक्स बॉयफ्रेंड ने ये भी आरोप लगाया कि वह 21 महीने के रिलेशनशिप के दौरान उसे कंट्रोल किया करती थीं. रेयान का कहना है कि वह ये सब कुछ खत्म करना चाहता है.
कोर्ट ने मिशेल को क्या सजा सुनाई?
अब कोर्ट ने मिशेल को सजा सुनाई है कि वह रेयान से अगले 18 महीने तक संपर्क नहीं कर सकती. उसके खिलाफ कम्युनिटी ऑर्डर जारी हुआ है. इसका मतलब ये कि उसे बिना पैसा लिए समुदाय से जुड़े काम करने होंगे. इसके साथ ही मिशेल को केस का सारा खर्च करीब 4,955 रुपये देने होंगे और पीड़ित शख्स को 40 हजार रुपये भी चुकाने होंगे.
दोनों का रिलेशनशिप मई 2020 में शुरू हुआ था लेकिन झगड़े के बाद फरवरी 2022 में अलग हो गए. झगड़े में रेयान ने मिशेल की उंगली तोड़ दी थी, बदले में उसने भी रेयान की जांघ पर हमला किया.
मिशेल के एक्स बॉयफ्रेंड के वकील का कहना है कि उनका क्लाइंट इस रिश्ते को खत्म करना चाहता था और उसने मिशेल को इस बारे में बता दिया था, लेकिन वह इसके लिए नहीं मानी. इसी के बाद उसने रेयान को परेशान करना शुरू कर दिया.
वह 15 फरवरी से 26 फरवरी तक लगातार मैसेज और फोन करती रही. पुलिस ने ये सब रिकॉर्ड कर लिया है. ये मैसेज न तो अश्लील थे और न ही धमकी भरे लेकिन इन्हें लगातार किए जाने से रेयान काफी परेशान हो रहा था. मिशेल उसके घर के बाहर गिफ्ट भी रखकर जाने लगी थी. इसके बाद रेयान ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया.
aajtak.in