59 बार प्लास्टिक सर्जरी कराकर 'बेहद खूबसूरत' हुई महिला!

प्‍लास्टिक सर्जरी करवाने का कोई आदी भी हो सकता है, ये सुनने में आपको अजीब लग सकता है. पर ये सच है, जेनी ली बर्टन (Jenny Lee Burton) 28 साल की उम्र में ही 26 प्‍लास्टिक सर्जरी करवा चुकी थीं.

Advertisement
Jenny Lee Burton (Instagram) Jenny Lee Burton (Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST
  • महिला अमेरिका की रहने वाली
  • कई नामी शो में ले चुकी हैं हिस्‍सा

Plastic Surgery Record: जेनी ली बर्टन (Jenny Lee Burton) अमेरिका के ऑस्टिन (टेक्‍सास) में रहती हैं, लेकिन उन्‍हें प्‍लास्टिक सर्जरी करवाने की लत है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि वह अपने जीवन में 59 बार प्‍लास्टिक सर्जरी करवा चुकी हैं. कई बार तो ऐसे भी मौके आए वह प्‍लास्टिक सर्जरी करवाकर आईं तो उनकी बेटी ही उनको नहीं पहचान सकी. 28 साल की उम्र तक वह 26 प्‍लास्टिक सर्जरी करवा चुकी थीं. 

Advertisement

डेली स्‍टार के मुताबिक, जेनी ने Lip implants, Boob jobs, Breast lifts, Liposuction जैसी कई प्‍लास्टिक सर्जरी करवाई हैं. उनकी इस सर्जरी के कारण कहा जाता है कि उनका लुक  'बार्बी' की तरह है. वह कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. साल 2004 में वह ओप्राह शो (Oprah show) में भी आ चुकी हैं. जहां उन्‍होंने अपनी इस लत के बारे में तब बात की थी. 

बेटी पर पड़ा असर 
जेनी बताती हैं कि उनकी बेटी केलीग तब 10 साल की थीं. लेकिन उनके लगातार हुए सर्जिकल प्रोसीजर की वजह से उस पर भी असर पड़ा. जेनी कहती है कि जब मैं उसे अपने फोटो दिखाती हूं तो वह मुझे नहीं पहचान पाती है. जेनी ने बताया कि जब वह दूसरी बार प्रेग्‍नेंट हुईं, तब से उन पर सर्जरी करवाने का फितूर सवार हुआ था. 

Advertisement

Fibromyalgia से हुईं ग्रस्‍त 
जेनी ने बताया कि Fibromyalgia से भी वह ग्रस्‍त रही हैं. जो एक Rheumatic condition है. इस कारण उनका वजन भी बढ़ गया था. जेनी ने बताती है कि अव वह इस दिक्‍कत के कारण हमेशा दर्द में रहती हैं. हाल में उन्‍होंने नाक की सर्जरी भी करवाई है. उनके मुताबिक ये सर्जरी उन्‍होंने अपनी संतुष्टि के लिए करवाई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement