पाकिस्तान ने PoK में बाढ़ के बाद इमरजेंसी घोषित कर दी है, जिसमें भारत पर पाकिस्तानी अधिकारियों को सूचित किए बिना झेलम नदी में अचानक पानी छोड़ने का आरोप लगाया गया है. लेकिन, क्या यह सच है? इसका जवाब है नहीं. बाढ़ आई है, लेकिन साल के इस मौसम में यह एक सामान्य घटना है जब ग्लेशियर पर बर्फ पिघलती है.
नदियों का जलस्तर घटा
22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले से पहले ही पाकिस्तान की नदियों में भारी जलप्रवाह शुरू हो गया था. दरअसल, तब से जलप्रवाह धीरे-धीरे कम होता गया है. 21 अप्रैल को तरबेला बांध पर सिंधु नदी में जलप्रवाह 50,300 क्यूसेक था, जो 28 अप्रैल तक घटकर 41,600 क्यूसेक रह गया. Indus River System Authority के मुताबिक इसी दौरान मंगला बांध पर झेलम नदी में जलप्रवाह 58,505 क्यूसेक से घटकर 40,095 क्यूसेक रह गया.
पानी का बहाव पहले से कम
पाकिस्तान में बर्फ पिघलने के कारण साल के इस हिस्से में आम तौर पर प्रमुख नदियों में पानी का बहाव ज़्यादा होता है. 28 अप्रैल को प्रमुख नदियों में पानी का बहाव पिछले 10 साल में लगभग एक जैसा ही रहा है और इसलिए स्थिति में कोई हैरानी की बात नहीं है. दरअसल, लाहौर के बाढ़ पूर्वानुमान डिवीजन के मुताबिक, इस साल 28 अप्रैल को झेलम नदी में पानी का बहाव पिछले साल के मुकाबले बहुत कम रहा है.
ये भी पढ़ें: 'रहीम चाचा अब अरब सागर में मिलेंगे...,' पाकिस्तान को बाढ़ में बहाने का खान सर का आइडिया वायरल
मंगला बांध पर झेलम नदी में 2024 में 57,091 क्यूसेक पानी का प्रवाह हुआ, जो इस साल 40,095 क्यूसेक है. काबुल नदी में 2024 में प्रवाह 81,500 क्यूसेक था, जबकि इस साल 28 अप्रैल को यह 24,300 क्यूसेक था.
PAK ने जारी की थी बाढ़ की चेतावनी
पाकिस्तान 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद भारत को बाढ़ लाने के लिए दोषी ठहरा रहा है, लेकिन उसने खुद 18 अप्रैल को हमले से चार दिन पहले ही बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी थी. पाकिस्तान मौसम विभाग ने लिखा, 'काबुल, सिंधु और झेलम नदियों की सहायक नदियों में अचानक बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है' संभावित तेज़ बहाव और स्थानीय बाढ़ के कारण इन क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखने की सलाह दी जाती है.'
इस चेतावनी में पाकिस्तान ने देश के ऊपरी इलाकों की ओर बढ़ रही तेज पश्चिमी लहरों को जिम्मेदार ठहराया था, न कि भारत को. लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद हालात बदलने पर पाकिस्तान ने बाढ़ के मामले में पीड़ित होने का दिखावा किया और भारत को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा दिया.
सम्राट शर्मा