'DOGE प्रोजेक्ट तक बने रहेंगे', ट्रंप प्रशासन से मस्क की विदाई की अटकलों पर व्हाइट हाउस ने दी सफाई

व्हाइट हाउस ने उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया गया कि मस्क DOGE एडमिनिस्ट्रेटर के पद से हटने वाले हैं. व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि DOGE में मस्क का कार्य पूरा होने पर वो सेवा से हट जाएंगे. ट्रंप ने मस्क को सरकारी वित्तपोषण में कटौती और संघीय एजेंसियों के बंद करने का नेतृत्व करने के लिए DOGE में नियुक्त किया था.

Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:18 AM IST

व्हाइट हाउस ने एलन मस्क की DOGE से विदाई की चल रहे खबरों पर प्रतिक्रिया दी है. व्हाइट हाउस ने उस रिपोर्ट को 'कचरा' बताया है, जिसमें दावा किया गया था कि एलन मस्क जल्द ही DOGE एडमिनिस्ट्रेटर के पद से हट जाएंगे. व्हाइट हाउस ने दोहराया कि ट्रंप और मस्क, दोनों ही पहले ही सार्वजनिक तौर पर पहले ही बता चुके हैं कि DOGE में काम पूरा होने के बाद ही पद से हटेंगे. 

Advertisement

व्हाइट हाउस ने एलन मस्क की विदाई की खबरों पर क्या कहा?

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लीविट ने पोलिटिको की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि ट्रंप ने कैबिनेट में मस्क के जल्द हटने की बात कही थी. लीविट ने X (ट्विटर) पर कहा, 'मस्क और राष्ट्रपति ट्रंप दोनों ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि एलन सार्वजनिक सेवा से तब हटेंगे जब DOGE का कार्य पूरा हो जाएगा.' लीविट ने पोलिटिको की रिपोर्ट को कचरा बताया.

पोलिटिको ने मस्क को लेकर क्या दावा किया?

पोलिटिको ने एक रिपोर्ट में दावा किया कि राष्ट्रपति ट्रंप मस्क और उनके DOGE पहल से संतुष्ट हैं, लेकिन हाल के दिनों में दोनों ने यह तय किया है कि मस्क जल्द ही पद से इस्तीफा देकर अपने बिजनेस के कामों में लग जाएंगे. हालांकि, इस रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि मस्क कब इस पद से इस्तीफा देंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रंप और एलन मस्क को लगा तगड़ा झटका! सुप्रीम कोर्ट चुनाव जीत गईं क्रॉफर्ड, कौन हैं ये?

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि मस्क अमेरिकी सरकार में अनौपचारिक सलाहकार की भूमिका निभा सकते हैं. कभी-कभी उनके व्हाइट हाउस में दिखाई देने की उम्मीद है. 

ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में मस्क का रोल

डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ को विभिन्न अमेरिकी एजेंसियों को बंद करने और सरकारी वित्तपोषण को कम करने के प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए विशेष सरकारी कर्मचारी नियुक्त किया है. 

जनवरी में ट्रंप प्रशासन में शामिल होने के बाद से मस्क को आलोचना का सामना करना पड़ा है. ट्रम्प के निर्देशन में, उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा धन का खर्च में कटौती और कर्मियों की कमी के लिए जोर दिया है. मस्क का कहना था कि यह ट्रंप के चुनाव में विजय के लिए दिया गया जनादेश है.

यह भी पढ़ें: क्या ट्रंप की DOGE टीम से इस्तीफा देने की सोच रहे हैं एलॉन मस्क? X के बॉस ने किया ये इशारा

DOGE अधिकारियों ने तेजी से संवेदनशील डेटाबेसों तक पहुंच बनाई और हजारों संघीय नौकरियों में कटौती की. उन्होंने अनुबंधों को समाप्त कर दिया और सरकार के हिस्सों को बंद कर दिया. यह अपेक्षित है कि मस्क का विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यकाल मई के अंत तक समाप्त हो जाएगा. पिछले हफ्ते, उन्होंने फॉक्स न्यूज से कहा था कि वे अधिकांश कार्य को पूरा कर 1 ट्रिलिय डॉलर न की संघीय खर्च में कमी कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement