अमेरिका के आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन पर जमकर निशाना साध रहे हैं. ट्रंप ने बाइडेन को स्लीपी जो (Sleepy Joe) कहकर उन पर कटाक्ष किया है.
ट्रंप ने तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका भी जताई है. ट्रंप ने कहा,'अमेरिका में नेता सो रहे हैं. नींद में डूबे जो बाइडेन कैलिफोर्निया बीच पर सो रहे हैं. इसलिए जल्द ही थर्ड वर्ल्ड वॉर शुरू हो सकता है. मिडिल ईस्ट में हमारे लिए कौन बातचीत कर रहा है? हर जगह बम गिर रहे हैं! कॉमरेड कमला अपने बहुत ही बुरे उपराष्ट्रपति कैंडिडेट टैम्पोन टिम के साथ एक अभियान के तहत बस यात्रा कर रही हैं. हम यहां तीसरे विश्वयुद्ध की तरफ जा रहे हैं.'
इजरायल ने हिजबुल्लाह पर की थी एयरस्ट्राइक
डोनाल्ड ट्रंप के बयान की टाइमिंग के बारे में काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, हाल ही में इजरायल ने लेबनान के ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के खिलाफ भीषण एयरस्ट्राइक की है. इजरायल का दावा है कि हिजबुल्लाह के आतंकी इजरायल पर हमले की साजिश कर रहे थे, जिसे नाकाम करने के लिए इजरायल ने पहले ही रॉकेट दागने शुरू कर दिए और 320 से ज्यादा कत्यूषा रॉकेट (Katyusha rockets) की मदद से एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया.
हिजबुल्लाह ने भी जारी किया था बयान
बता दें कि मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच दो दिन पहले अमेरिकी वायुसेना के जनरल सीक्यू ब्राउन ने मिडिल ईस्ट की यात्रा की. इस विजिट में तनाव में किसी भी नई बढ़ोतरी से बचने के तरीकों पर चर्चा की गई. इजरायल की एयरस्ट्राइक के बाद 24 अगस्त को हिजबुल्लाह ने बयान जारी कर कहा था,'पिछले महीने हमारे शीर्ष कमांडर फुआद शुक्र की हत्या का बदला लेने के लिए हमने इजरायल पर सैकड़ों रॉकेट और ड्रोन दागे.'
बाइडेन-नेतन्याहू ने फोन पर की बात
बता दें कि पिछले सप्ताह जो बाइडेन ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की थी. इस दौरान दोनों के बीच संभावित गाजा सीजफायर और बंधकों की अदला-बदली को लेकर भी चर्चा हुई. यह बातचीत अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की मिडिल ईस्ट की यात्रा के बाद हुई.
लगातार होती है शारीरिक जांच
बता दें कि राष्ट्रपति पद के कार्यकाल के दौरान बाइडेन की साल में 3 बार शीरीरिक जांच होती रही है, जिनमें से प्रत्येक में एक न्यूरोलॉजिकल परीक्षण भी शामिल है. फरवरी में, उनके डॉक्टर केविन ओ'कॉनर ने कहा था कि राष्ट्रपति को हल्का गठिया (Arthritis) है जो उनकी अकड़न का कारण बन रहा है. डॉक्टरों ने कहा था कि उनका स्लीप एपनिया का इलाज किया जा रहा है, जो एक नींद संबंधी विकार है, जिसमें सांस बार-बार रुकती और शुरू होती है.
aajtak.in