US सीक्रेट सर्विस की चीफ का इस्तीफा, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में चूक की ली जिम्मेदारी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में चूक की जिम्मेदारी लेते हुए यूएस सीक्रेट सर्विस की चीफ ने इस्तीफा दे दिया है. पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीक्रेट सर्विस की होती है.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप पर हुआ था जानलेवा हमला (Photo: Reuters) डोनाल्ड ट्रंप पर हुआ था जानलेवा हमला (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर किम्बर्ली चीटल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद अपना इस्तीफा देने का फैसला किया. रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से लगातार उनपर दबाव बनाया जा रहा था. ट्रंप के समर्थक उनसे इस्तीफा मांग रहे थे.

सीक्रेट सर्विस की चीफ के इस्तीफे पर रिपब्लिकन हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे खुशी है कि उन्होंने सही काम किया." उन्होंने कहा कि, "उन्होंने इसमें बहुत देर कर दी. उन्हें कम से कम एक सप्ताह पहले ऐसा कर लेना चाहिए था. मुझे यह देखकर खुशी हुई कि उन्होंने रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों की अपील पर ध्यान दिया है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: कमला हैरिस ने बाइडेन के इनकार के बाद 36 घंटे में ही अपने पक्ष में जुटा लिया बहुमत, बोलीं- ट्रंप को जरूर हराऊंगी

उन्होंने आगे कहा, "हमें सीक्रेट सर्विस में अमेरिकी लोगों के विश्वास और भरोसे को फिर से बनाना है. एक एजेंसी के रूप में, राष्ट्रपतियों, पूर्व राष्ट्रपतियों और कार्यकारी शाखा के अन्य अधिकारियों की सुरक्षा में इसकी अविश्वसनीय रूप से अहम जिम्मेदारी है."

सीक्रेट सर्विस पर राष्ट्रपति-पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी

मौजूदा और पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूएस सीक्रेट सर्विस की होती है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 13 जुलाई को पेन्सिल्वेनिया के बटलर में एक रैली कर रहे थे, जब एक हमलावर ने उनपर एडवांस्ड राइफल से गोलियां बरसा दी थीं. इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए थे और एक गोली उनके कान के ऊपरी हिस्से को चीरती हुई गुजर गई थी. इस रैली में अपने परिवार की रक्षा कर रहे एक शख्स को गोली लगी थी, जिसकी मौत हो गई थी. ट्रंप पर हुए इस हमले के बाद यूएस सीक्रेट सर्विस निशाने पर आ गया था.

Advertisement

रिपब्लिकन-डेमोक्रेट नेताओं ने मांगा था इस्तीफा

घटना के दौरान अपनी सुरक्षा विफलताओं के लिए सीक्रेट सर्विस को कठोर जांच और रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों की तरफ से विरोधों का सामना करना पड़ा था. सीक्रेट सर्विस की चीफ चीटल हाउस ओवरसाइट कमेटी के समक्ष पेश हुई थीं, जहां उन्होंने सुरक्षा योजना और कानून प्रवर्तन प्रतिक्रिया के बारे में निराश सांसदों के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया था. कई सांसदों ने उनसे इस्तीफा देने की मांग की थी.

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की ली थी जिम्मेदारी

2022 से एजेंसी का नेतृत्व कर रही चीटल ने सांसदों को बताया कि उन्होंने गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने स्वीकार किया कि यह 1981 में तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन पर हुए जानलेवा हमले के बाद से सीक्रेट सर्विस की सबसे बड़ी विफलता है.

यह भी पढ़ें: 'देश के लिए खतरनाक हैं ट्रंप', राष्ट्रपति पद की रेस से हटने के बाद भी नरम नहीं हुए बाइडेन के तेवर, कमला के लिए करेंगे धुआंधार प्रचार

सीक्रेट सर्विस को अपने प्रदर्शन को लेकर कई कांग्रेस समितियों और यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी, इसके मूल संगठन की जांच का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रपति जो बाइडेन, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है ने भी इस मामले में स्वतंत्र समीक्षा की अपील की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement