बाइडेन के बुलावे पर जून में अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी, साथ में करेंगे डिनर, इन मुद्दों पर होगी बात

पीएम नरेंद्र मोदी जून में अमेरिका की पहली आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन उनकी मेजबानी करेंगे. व्हाइट हाउस के मुताबिक पीएम के सम्मान में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक राजकीय रात्रि भोज को भी आयोजन किया है. इस दौरान दोनों नेता शिक्षा, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

Advertisement
पीएम मोदी पहली बार अमेरिका के राजकीय दौरे पर जाएंगे (फाइल फोटो) पीएम मोदी पहली बार अमेरिका के राजकीय दौरे पर जाएंगे (फाइल फोटो)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जून में अपनी पहली 'राजकीय यात्रा' पर अमेरिका जाएंगे. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन पीएम की इस यात्रा की मेजबानी करेंगे. बाइडेन ने 22 जून को पीएम मोदी के सम्मान में एक रात्रिभोज का भी आयोजन किया है. सूत्रों के मुताबिक, पीएम जून में अमेरिका के तीन शहरों की यात्रा करेंगे. वह 21 जून को 'विश्व योग दिवस' के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे. इसके बाद राजकीय यात्रा के लिए वॉशिंगटन डीसी और शिकागों में एक भारतीय डायस्पोरा कार्यक्रम में शामिल होंगे. वैसे प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में पदभार ग्रहण करने के बाद कई बार अमेरिका यात्रा पर जा चुकी हैं. 

Advertisement

शिक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रेस सचिव ने कहा, ‘आगामी यात्रा अमेरिका और भारत के बीच गहरी व नजदीकी साझेदारी को और बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों नेता शिक्षा के क्षेत्र और लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे. इसके अलावा जलवायु परिवर्तन से आम चुनौतियों का सामना करने के लिए कार्यबल के विकास और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने पर बात करेंगे."  

उन्होंने कहा, “प्रधान मंत्री मोदी और राष्ट्रपति बिडेन G20 समेत बहुपक्षीय मंचों में भारत-अमेरिका सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर भी बात करेंगे. वे मुक्त, खुले और समावेशी इंडो-पैसिफिक के लिए अपने साझा विजन पर विचार करेंगे और क्वाड एंगेजमेंट के विस्तार व समेकन के अवसरों पर चर्चा करेंगे.

दोनों देशों के मजबूत होंगे रिश्ते

Advertisement

जीन-पियरे ने पीएम मोदी की यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस यात्रा से एक व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती मिलेगी. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, "यह यात्रा बढ़ते संबंधों को रेखांकित करेगी. भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी का महत्व है क्योंकि दोनों देश कई क्षेत्रों में सहयोग करते हैं. इस यात्रा के जरिए दोनों नेताओं के पास प्रौद्योगिकी, व्यापार, उद्योग, शिक्षा, अनुसंधान, स्वच्छ ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और लोगों में संबंधों को और गहरा करने समेत आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने का अवसर होगा.

मई में दो बार होगी मुलाकात

पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन की आखिरी व्यक्तिगत मुलाकात इंडोनेशिया के बाली में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी. इस समित में महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर ध्यान केंद्रित किया गया था.

अब मोदी और बिडेन 20-21 मई को जापान के हिरोशिमा में मई में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान फिर मिलेंगे. इसके बाद 23-24 मई को ऑस्ट्रेलिया के  सिडनी में क्वाड नेताओं की एक और बैठक होगी. पीएम मोदी की आखिरी अमेरिका यात्रा 23 सितंबर, 2021 को हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement