'जब तक आप दूसरे देशों पर हमला नहीं करते', रिपोर्टर ने अमेरिका को लेकर क्यों कसा ऐसा तंज?

अमेरिकी विदेश विभाग की मीडिया ब्रीफिंग में विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर प्रेस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान नेशनल ईरानियन अमेरिकन काउंसिल में रिसर्च डायरेक्टर असल राड ने गाजापट्टी में हमास के खिलाफ जंग में इजरायल के फैसले को प्रभावित करने के बारे में सवाल किया.

Advertisement
US State Department spokesperson Matthew Miller laughs during a press briefing on Tuesday. US State Department spokesperson Matthew Miller laughs during a press briefing on Tuesday.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:13 AM IST

अमेरिकी सरकार पर समय-समय पर कई देशों के आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी करने का आरोप लगता रहा है. ऐसे में विदेश विभाग की मीडिया ब्रीफिंग के दौरान एक पत्रकार ने इसे लेकर बाइडेन सरकार पर तंज कसा.

अमेरिकी विदेश विभाग की मीडिया ब्रीफिंग में विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर प्रेस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान नेशनल ईरानियन अमेरिकन काउंसिल में रिसर्च डायरेक्टर असल राड ने गाजापट्टी में हमास के खिलाफ जंग में इजरायल के फैसले को प्रभावित करने के बारे में सवाल किया.

Advertisement

इस पर मिलर ने कहा कि लोग अक्सर ये भूल जाते हैं कि क्षेत्र में किसी अन्य देश की तरह इजरायल भी एक संप्रभु देश है, जो अपने फैसले खुद लेता है. अमेरिका, इजरायल के किसी मामले में हस्तक्षेप नहीं करता. हम किसी भी देश के मामले में दखलअंदाजी नहीं करते हैं. इस बीच एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकार मैट ली ने उनकी बात बीच में काटते हुए कहा कि जब तक अमेरिका उन देशों पर हमला नहीं करता. ली के इतना कहते हुए वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. मिलर भी अपनी हंसी रोक नहीं सके और हंसने लगे. 

बता दें कि अमेरिकी सरकार पर दुनिया के कई देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के आरोप लगते रहे हैं. 

दरअसल, हमास के साथ जारी जंग में अमेरिका, इजरायल का साथ दे रहा है. अमेरिका खुलकर इजरायल का समर्थन कर रहा है और उसे सैन्य मदद भी पहुंचा जा रहा है. इतना ही नहीं, हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में गाजा में तत्काल सीजफायर को लेकर प्रस्ताव लाया गया था, जिसे अमेरिका ने वीटो लगाकर गिरा दिया था.

Advertisement

इजरायल और हमास के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर को जंग शुरू हुई थी. तब हमास ने इजरायल पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इसके बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. इस जंग में अब तक इजरायली हमलों में गाजा पट्टी में 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. नेतन्याहू साफ कह चुके हैं कि हमास के खात्मे तक जंग खत्म नहीं होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement