अमेरिका के नेतृत्व में पूर्वी सीरिया के इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले शहर पर हवाई हमले से कम से कम 35 आम नागरिकों के मारे जाने की आशंका है. हमलों पर निगरानी रखने वाली एक मानवाधिकार संस्था ने यह दावा किया है.
द सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सीरिया के तेल से संपन्न पूर्वी देइर एजोर प्रांत के मयादीन शहर की आवासीय इमारतों पर गुरुवार को लगातार कई हमले किए गए. संगठन के प्रमुख रमी आबदेल रहमान ने बताया, 'मरने वालों में आईएस लड़ाकों के 26 रिश्तेदार शामिल हैं जिनमें सीरियाई और मोरक्को मूल की महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. नौ सीरियाई आम नागरिक हैं जिनमें पांच बच्चे शामिल हैं.'
संगठन का कहना है कि इस तरह पिछले दो दिनों में हमलों में मारे जाने वाले आम नागरिकों की संख्या 50 तक पहुंच गई है. बुधवार को भी ऐसे ही हमलों में 15 नागरिक मारे गए थे. संगठन के अनुसार 23 सितंबर, 2014 को गठबंधन देशों द्वारा सीरिया पर बमबारी शुरू करने के बाद अब तक एक हफ्ते में यह सबसे ज्यादा मौत है.
इस साल 23 अप्रैल से 23 मई तक के एक महीने में ही सीरिया में गठबंधन के हमलों से 225 आम नागरिक मारे जा चुके हैं. बुधवार को पेंटागन की एक रिपोर्ट में भी यह स्वीकार किया गया है कि मार्च में मोसुल में जिहादी विरोधी हमलों में 105 आम नागरिक मारे गए हैं. अमेरिकी सेना भी कह चुकी है कि साल 2014 से अब तक इराक और सीरिया में हुए गठबंधन के हवाई हमलों में कुल 352 लोग मारे जा चुके हैं.
दिनेश अग्रहरि