अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन को प्रोस्टेट कैंसर, फिर हुए अस्पताल में भर्ती

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन को पिछले साल दिसंबर में कैंसर डायग्नोस हुआ था. इसके बाद खराब स्वास्थ्य की वजह से उनकी एक छोटी सी सर्जरी की गई थी. इस सर्जरी के बाद वह घर लौट आए थे. लेकिन बाद में संक्रमण की वजह से तबियत और बिगड़ने के बाद वह एक बार फिर अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

Advertisement
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिस वजह से हाल ही में अचानक अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा था. बाद में चेकअप के बाद उन्हें कैंसर के बारे में पता चला.

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में उन्हें कैंसर डायग्नोस हुआ था. इसके बाद खराब स्वास्थ्य की वजह से उनकी एक छोटी सी सर्जरी की गई थी. इस सर्जरी के बाद वह घर लौट आए थे. लेकिन बाद में संक्रमण की वजह से तबियत और बिगड़ने के बाद वह एक बार फिर अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

Advertisement

वह अमेरिका  के वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में भर्ती हैं. यहां के डॉक्टरों का कहना है कि अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन को प्रोस्टेट कैंसर सर्जरी के बाद दिक्कत बढ़ने के बाद भर्ती कराया गया. 

बाइडेन को नहीं थी जानकारी

ऑस्टिन बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन इसकी जानकारी ना तो राष्ट्रपति बाइडेन को थी और ना ही अमेरिकी सरकार को. बाद में ऑस्टिन ने स्वीकार किया ता कि उन्होंने व्हाइट हाउस को समय पर जानकारी नहीं दी. 

हालांकि, इस मामले पर थोड़ा विवाद भी हुआ क्योंकि इसे संवेदनशील माना जा रहा है. अमेरिकी सेना की कमान संभालने के मामले में राष्ट्रपति के बाद रक्षा मंत्री का पद आता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement