रूस और यूक्रेन के बीच ढाई साल से युद्ध चल रहा है. दोनों देशों की सेनाएं युद्ध के मैदान में आमने-सामने हैं. हर वो उपाय किए जा रहे हैं, जिसके जरिए दुश्मन देश को मात दी जा सके. इस बीच, रूस ने बड़ा दावा किया है. रूस का कहना है कि हमारे बॉर्डर इलाके में यूक्रेन एक्टिव है और जानकारी जुटाने के लिए डेटिंग वेबसाइट्स का उपयोग कर रहा है. इन वेबसाइट्स के जरिए पहले युवाओं को फंसाया जाता है, फिर खुफिया जानकारी लेकर हमले किए जा रहे हैं.
कुर्स्क घुसपैठ के बीच रूस अलर्ट हो गया है और अब बॉर्डर इलाके में रहने वाले लोगों से खास अपील की है. रूस ने इन नागरिकों से कहा है कि वे डेटिंग वेबसाइट्स का बिल्कुल उपयोग ना करें और सावधानी बरतें.
लोगों को किया जा रहा है अलर्ट
राज्य मीडिया ने मंगलवार को आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता का हवाला दिया और बताया कि रूसी कानून प्रवर्तन अधिकारी खासकर उत्तर पूर्वी यूक्रेन की सीमा से सटे इलाके में रहने वाले लोगों से अपील कर रहे हैं और बता रहे हैं कि वहां इस समय कीव (यूक्रेन) घुसपैठ की कोशिश कर रहा है. वो लोगों को फंसाकर खुफिया जानकारी जुटाना चाहता है, इसलिए डेटिंग वेबसाइट्स का उपयोग करने से बचा जाए.
ऑनलाइन डेटिंग सेवाओं के उपयोग को रोका जा रहा है. इंटरफैक्स ने प्रवक्ता के हवाले से कहा, दुश्मन जानकारी इकट्ठा करने के लिए सक्रिय रूप से डेटिंग वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं. ब्रांस्क, कुर्स्क और बेलगोरोड इलाके के लोगों को चेतावनी जारी की गई है. इसमें सुरक्षा कैमरों का उपयोग ना करने की भी सलाह दी गई है.
असुरक्षित कैमरों से दूर रहने की अपील
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, दुश्मन हमारे क्षेत्रों में आईपी एड्रेस रेंज की पहचान कर रहा है. असुरक्षित सुरक्षा कैमरों तक दूर से पहुंच बना रहा है. निजी यार्ड से लेकर रणनीतिक सड़कों और राजमार्गों तक हर चीज की निगरानी कर रहा है. जब तक जरूरी ना हो, सुरक्षा कैमरों का उपयोग ना करना ही बेहतर है.
ये चेतावनियां यूक्रेनी सेना द्वारा सीमा पार कुर्स्क क्षेत्र में हमले के ठीक दो सप्ताह बाद आई हैं. कीव ने अपना आक्रमण शुरू करने के बाद 1,250 वर्ग किलोमीटर (483 वर्ग मील) से ज्यादा रूसी क्षेत्र और कुर्स्क क्षेत्र के 92 कस्बों और गांवों पर नियंत्रण हासिल करने का दावा किया है.
सैन्यकर्मियों को भी व्यक्तिगत जानकारी ना देने का अलर्ट
हालांकि, रूस के आंतरिक मंत्रालय ने सैन्य कर्मियों को भी अलर्ट किया है और ऐसे किसी फोन आने पर संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी नहीं देने की अपील की है. इसके अलावा, यूक्रेनी बलों द्वारा पकड़े गए साथी सैनिकों के कॉन्टेक्ट डिटेल्स को हटाने की भी सलाह दी है. प्रवक्ता ने कहा, चैट की निगरानी करना और उसे मॉडरेट करना और दुश्मन द्वारा पकड़े गए लोगों या जिनके फोन से छेड़छाड़ की गई है, उनके अकाउंट को तुरंत हटाना महत्वपूर्ण है.
aajtak.in