'सही तरह से नहीं आएंगे तो यहां रह भी नहीं पाएंगे', अवैध प्रवासियों को ऋषि सुनक की दो टूक

UK PM Rishi Sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर अप्रवासी सही तरीके से ब्रिटेन के अंदर नहीं आएंगे तो उन्हें देश से बाहर कर दिया जाएगा. ब्रिटिश सरकार इससे जुड़े कानूनों को सख्त करने जा रही है.

Advertisement
ऋषि सुनक (File Photo) ऋषि सुनक (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

ब्रिटेन इस समय अवैध प्रवासियों (illegal migrant) की समस्या से जूझ रहा है. पिछले कुछ सालों में यहां लगातार अप्रवासियों की संख्या बढ़ी है. ब्रिटेन की सियासी पार्टियों के लिए भी यह एक बड़ा मुद्दा है. इस पर अब ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक का बयान आया है. सुनक ने अवैध प्रवासियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि गलत तरह से सीमा पार कर ब्रिटेन में घुसने वाले लोगों को निर्वासित करना शुरू किया जाएगा.

Advertisement

ब्रिटिश PM ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटव्यू में अप्रवासियों को चेतावनी दी है कि या तो लोग सही तरह से ब्रिटेन आना शुरू करें या फिर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. सुनक के बयान के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि ब्रिटिश सरकार अवैध प्रवासियों पर रोक लगाने के लिए जल्द कानून लेकर आ सकती है. इस कानून में खासतौर पर छोटी-छोटी नावों के सहारे इंग्लिश चैनल पार करने वाले लोगों पर ध्यान दिया जाएगा. 

इससे पहले भी सुनक कह चुके हैं कि नावों पर बैठकर अवैध रूप से ब्रिटेन में दाखिल होने वाले अप्रवासियों को रोकना उनकी प्राथमिकता है. रविवार को सुनक ने कहा कि अवैध प्रवासियों का बोझ सीधी तौर पर ब्रिटेन के करदाताओं पर पड़ता है. यह ब्रिटेन में दाखिल होने वाले लोगों के लिहाज से ठीक नहीं है. आपराधिक गिरोहों को इस तरह अनैतिक व्यापार जारी रखने नहीं दिया जा सकता है. 

Advertisement

बता दें कि ब्रिटेन में अवैध प्रवासियों को सीमा पार करने के बाद शरण देने का कानून हैं. आमतौर पर प्रवासियों को रहने की अनुमति तब ही दी जाती है, जब उनका केस चल रहा होता है, लेकिन नया कानून आने के बाद अप्रवासियों का देश में आना पूरी तरह से रुक जाएगा. ब्रिटेन की सरकार लंबे समय से शरणार्थियों की वृद्धि से निपटने की कोशिश कर रही है. दरअसल, ब्रिटिश सरकार फ्रांस से यूके तक खतरनाक क्रॉसिंग बना रही है. हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वास्तव में सरकार शरण चाहने वालों के अधिकारों को सीमित करने के लिए क्या तैयारी कर रही है.

बता दें कि ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में हुआ था. ऋषि के पिता डॉक्टर और मां एक दवाखाना चलाती थीं. ऋषि सुनक 3 बहन-भाई हैं, जिनमें वे सबसे बड़े हैं. ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था, जबकि ऋषि सुनक के पिता का जन्म केन्या तो उनकी मां का जन्म तंजानिया में हुआ था. 

सुनक ने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की. ऑक्सफोर्ड में ऋषि सुनक ने फिलोसॉफी और इकॉनोमिक्स को पढ़ा. इसके बाद ऋषि सुनक ने स्टैनफोर्ड से एमबीए भी किया. इस दौरान वे यूनिवर्सिटी में स्कॉलर थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद ऋषि सुनक ने Goldman sachs के साथ काम किया और बाद में हेज फंड फर्म्स में पार्टनर बन गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement