ट्रंप ने चीन के साथ टैरिफ की डेडलाइन 90 दिनों के लिए और बढ़ाई, AI चिप्स को लेकर तनाव बरकरार

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध में थोड़ी राहत मिली है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगने वाले टैरिफ की डेडलाइन को 90 दिन और बढ़ाने का ऐलान किया है.

Advertisement
ट्रंप ने चीन टैरिफ डेडलाइन 90 दिन बढ़ाई (फोटो- रॉयटर्स) ट्रंप ने चीन टैरिफ डेडलाइन 90 दिन बढ़ाई (फोटो- रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ जारी व्यापारिक विवाद के बीच टैरिफ की समय सीमा को अगले 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने सोमवार को सीएनबीसी को इसकी जानकारी दी.

यह कदम अमेरिका और चीन के बीच स्टॉकहोम में हुई हालिया व्यापार वार्ता के बाद आया है और इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच तनाव को कम करना है. बीजिंग और वाशिंगटन के बीच टैरिफ संघर्ष विराम 12 अगस्त को 12:01 बजे समाप्त होने वाला था.

Advertisement

इससे पहले मई में जिनेवा में हुई वार्ता के बाद दोनों देशों ने 90 दिनों के लिए ज्यादातर टैरिफ को स्थगित करने पर सहमति जताई थी. स्टॉकहोम में पिछले महीने हुई बातचीत के बाद यह संकेत मिलने लगे थे कि टैरिफ डेडलाइन बढ़ सकती है.

टैरिफ की समय सीमा क्यों बढ़ाई गई?

यह विस्तार 12 अगस्त को समाप्त हो रहे 90-दिनों के व्यापारिक समझौते के ठीक पहले आया है. यदि यह समय सीमा नहीं बढ़ाई जाती, तो अमेरिकी टैरिफ चीन से आने वाले सामानों पर अप्रैल में लगाए गए अपने सर्वोच्च स्तर पर वापस चले जाते.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ से रियल एस्टेट सेक्टर पर भी संकट, किफायती घर भी हो सकता है महंगा

मई में दोनों देशों ने जिनेवा में हुई वार्ता के बाद टैरिफ को निलंबित करने पर सहमति जताई थी, जिसके तहत अमेरिका ने चीनी सामानों पर टैरिफ घटाकर 30% कर दिया था, जबकि चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर इसे 10% कर दिया था. चीन ने दुर्लभ धातु (Rare Earth Magnets) के निर्यात को फिर शुरू किया था.

Advertisement

बाजारों को मिलेगी राहत, आगे की राह खुली

टैरिफ की समय सीमा बढ़ने से वैश्विक बाजारों में तनाव बढ़ने का तत्काल डर कम हो गया है. इससे पहले, इस साल की शुरुआत में, अमेरिका ने चीनी आयात पर टैरिफ को बढ़ाकर 145% कर दिया था, जिसके जवाब में चीन ने अमेरिकी निर्माताओं के लिए महत्वपूर्ण  दुर्लभ धातु के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था.

इस विस्तार से दोनों देशों को कई लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा. इन मुद्दों में फेंटानिल की तस्करी से जुड़े अमेरिकी टैरिफ और चीन द्वारा स्वीकृत रूसी और ईरानी तेल की खरीद पर चिंताएं शामिल हैं.

इस 90 दिनों की बढ़ोतरी से यह भी संभावना बन रही है कि ट्रंप अक्टूबर के अंत में चीन की यात्रा कर राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर सकते हैं. यह यात्रा दक्षिण कोरिया में होने वाले एक अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के दौरान हो सकती है, जिसमें ट्रंप की भागीदारी तय है.

यह भी पढ़ें: क्या चीन पर भी भारत जैसा टैरिफ लगाएंगे डोनाल्ड ट्रंप? जेडी वेंस बोले- ये काफी मुश्किल है क्योंकि...

AI चिप बिक्री पर अभी भी विवाद

हालांकि टैरिफ में यह बढ़ोतरी हुई है, लेकिन AI चिप्स की बिक्री पर मतभेद बने हुए हैं. ट्रंप ने हाल में कुछ एक्सपोर्ट कंट्रोल को ढीला किया था, जिसके बाद Nvidia और AMD ने कुछ चीनी AI चिप रेवेन्यू का 15% अमेरिकी सरकार को देने पर सहमति जताई है ताकि उन्हें निर्यात लाइसेंस मिल सके.

Advertisement

ट्रंप ने संकेत दिया कि Nvidia को अपना सबसे एडवांस AI चिप का थोड़ा बदला हुआ वर्ज़न चीन में बेचने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन जुलाई के अंत में चीनी रेगुलेटर्स ने Nvidia को H20 चिप्स में कथित सुरक्षा खामियों पर बातचीत के लिए तलब किया, जिससे टेक सेक्टर में अविश्वास कायम है.

यह विस्तार ट्रंप प्रशासन की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसमें कई देशों पर पारस्परिक टैरिफ और सेक्टर-विशिष्ट टैक्स लगाया जा रहा है. फिलहाल अमेरिकी टैरिफ में 20% चार्ज फेंटानिल तस्करी से जुड़ा है, जबकि 10% का बेसलाइन टैरिफ है, जो ट्रंप के पहले कार्यकाल से ही लागू है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement