यहां आइए, घर खरीदिए, सरकार ही देगी 50 लाख रुपये!

सरकार ये स्कीम इसलिए लेकर आई है, ताकि आइलैंड से लोगों के निर्वासन को रोका जा सके. आबादी काफी कम होने की वजह से इन आइलैंड को कई तरह के खतरे का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
आइलैंड में घर खरीदने की योजना (फोटो- Getty) आइलैंड में घर खरीदने की योजना (फोटो- Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • सरकार की इस योजना की आलोचना भी हो रही
  • आइलैंड के लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाई थी स्कीम

अगर आपको कोई कहे कि घर खरीदने के लिए सरकार ही आपको 50 लाख रुपये देगी तो आप क्या सोचेंगे? आप कह सकते हैं कि ऐसा कहीं होता नहीं है. लेकिन स्कॉटलैंड की सरकार एक ऐसी ही योजना लॉन्च करने जा रही है जहां लोगों को घर खरीदने के लिए करीब 50 लाख रुपये दिए जाएंगे. 

घर खरीदने की ये योजना स्कॉटलैंड के कुछ आइलैंड पर शुरू की जाएगी. स्कॉटिश सरकार युवाओं और फैमिली वालों को 50,000 पाउंड (48 लाख रुपये से अधिक) का भुगतान करने की योजना के साथ आगे बढ़ रही है. 2026 तक करीब 100 परिवारों को 48-48 लाख रुपये दिए जाएंगे.

Advertisement

सरकार ये स्कीम इसलिए लेकर आई है, ताकि उन आइलैंड से लोगों के निर्वासन को रोका जा सके, जहां आबादी काफी घट गई है. स्कॉटिश सरकार के मंत्रियों को उम्मीद है कि यह पहल उन 93 आइलैंड में बसे लोगों की नौकरियों और अवसरों की कमी की चिंताओं को भी दूर करेगी. 

आइलैंड में स्थित घर (फोटो- गेटी)

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने कहा है कि उनकी योजना लोगों को आइलैंड पर स्थायी जीवन जीने में मदद करने के लिए घरों को खरीदने, बनाने या पुनर्निर्मित करने के साथ-साथ व्यवसाय शुरू करने की अनुमति देगी. इस योजना के लिए आवेदन पहले ही किए जा चुके हैं.दूर देशों के लोगों ने भी इसमें अप्लाई किया है. इनमें दक्षिण अमेरिका के इक्वाडोर के लोग भी शामिल हैं.

घरों की कीमतों में इजाफा 

लेकिन सरकार की इस योजना को आलोचकों द्वारा एक 'नौटंकी' करार दिया गया है. उनका कहना है कि यह निर्वासन की समस्या के पीछे के दीर्घकालिक मुद्दों को हल नहीं करेगी.

Advertisement

आंकड़ों के अनुसार, Western Isles और Orkney आइलैंड में घरों की कीमतों में 20 फीसदी का इजाफा देखा गया, जो कि देश में उच्चतम है. Western Isles काउंसिल की ट्रांसपोर्टेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के अध्यक्ष यूसडीन रॉबर्टसन का कहना है कि शुरू में यहां घर खरीदने की इच्छा जिसने जाहिर की है वो लगभग 9,600 किलोमीटर दूर इक्वाडोर का एक परिवार है. 

लेकिन आलोचकों ने कहा है कि यह योजना स्कॉटिश सरकार की एक 'चाल' है, उन्हें यह पैसा आइलैंड के बुनियादी ढांचे में सुधार जैसी लंबी अवधि की परियोजनाओं पर खर्च करना चाहिए. डिपॉपुलेशन आइलैंड समुदायों के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement