वो शख्स जिसने अंतरिक्ष से दी भारत को बधाई... PM मोदी ने UAE में किया धन्यवाद

पीएम मोदी ने UAE दौरे पर अपने संबोधन के दौरान एक एस्ट्रोनॉट सुल्तान अल नयादी का जिक्र किया. अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, 'मैं इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में छह महीने बिताने वाले UAE के पहले एस्ट्रोनॉट सुल्तान अल नयादी को भारत की तरफ से बधाई देता हूं.' आइए जानें कौन हैं एस्ट्रोनॉट सुल्तान अल नयादी.

Advertisement
कौन हैं एस्ट्रोनोट सुल्तान अल नयादी? कौन हैं एस्ट्रोनोट सुल्तान अल नयादी?

सत्यम बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय UAE दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के पहले दिन मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय को प्रधानमंत्री ने संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने भारत-UAE के रिश्तों को मजबूत करने वाले बातें कहीं. साथ ही UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का आभार भी व्यक्त किया.  

पीएम मोदी ने 'अहलान मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत-UAE की दोस्ती जितनी जमीन पर मजबूत है. उतना ही उसका परचम अंतरिक्ष में भी लहरा रहा है. मैं इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में छह महीने बिताने वाले UAE के पहले एस्ट्रोनॉट सुल्तान अल नयादी को भारत की तरफ से बधाई देता हूं. उन्होंने इंटरनेशनल योगा डे और स्वतंत्रता दिवस पर भारत को स्पेस से शुभकामनाएं भेजीं. इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. 

Advertisement

कौन हैं एस्ट्रोनॉट सुल्तान अल नयादी?

ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर पीएम मोदी ने जिस एस्ट्रोनॉट का जिक्र किया वो हैं कौन? आपको बता दें कि एस्ट्रोनोट सुल्तान अल नयादी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 6 महीने बिताने वाले पहले अरब अंतरिक्ष यात्री हैं. उन्होंने इस दौरान 145 किलो का स्पेस सूट पहनकर स्पेस वॉक भी किया था. वह 21 देशों के 270 लोगों की उस लिस्ट में भी शामिल हैं, जिन्होंने अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा किया. 

भारत में छपे थे अल नयादी के होर्डिंग्स 

G-20 समिट के दौरान दिल्ली की सड़कों पर लगे थे होर्डिंग्स

एस्ट्रोनॉट सुल्तान अल नयादी और भारत के रिश्तों को समझने के लिए एक यह उदाहरण भी पर्याप्त है कि जब भारत G-20 की मेजबानी कर रहा था तो इस दौरान दिल्ली की सड़कों पर सुल्तान अल नयादी के पोस्टर्स भी लगाए गए थे. जिस वक्त दिल्ली में दुनिया के तमाम शीर्ष नेता इकट्ठे हुए थे, ऐसे वक्त में सुल्तान अल नयादी की तारीफ में लगे पोस्टर्स भारत में लगे हुए थे. इसकी कई खबरें UAE के समाचार प्लेटफॉर्म्स पर तब भी छपी थीं. G-20 समिट खत्म होने के कुछ वक्त पहले ही सुल्तान अल नयादी अंतरिक्ष मिशन से वापस लौटे थे. 

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर दी भारत को बधाई

नियादी ने 15 अगस्त को भारतीयों के लिए अंतरिक्ष से दिल्ली की तस्वीर को भी साझा किया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तस्वीर शेयर करते हुए कई भारतीय भाषाओं में अभिवादन करते हुए लिखा, 'दुनियाभर के सभी भारतीयों को, अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! अंतरिक्ष से भारत की राजधानी, नई दिल्ली की एक तस्वीर आपके साथ साझा कर रहा हूं.'

कैसा रहा अंतरिक्ष का सफर?

उन्होंने नासा के SpaceX क्रू -6 मिशन के हिस्से के रूप में NASA के अंतरिक्ष यात्रियों स्टीफन बोवेन, वुडी होबर्ग और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री एंड्री फेडयेव के साथ 200 से ज्यादा विज्ञान प्रयोग और टेक्नोलोजिकल प्रदर्शन किए. उनका अंतरिक्ष मिशन 2 मार्च, 2023 को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था. बता दें कि सुल्तान अल नेयादी को इसी साल UAE के कैबिनेट में युवा मामलों का मंत्री भी बनाया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement