ताइवान ने साउथ चाइना सी में भेजे अपने जंगी जहाज

ताइवान ने अपने नियंत्रण वाले तेपिंग द्वीप के लिए ये युद्धपोत रवाना किए है. यह द्वीप स्पार्टले आइलैंड की सीरीज में शामिल है.

Advertisement
दक्षिणी चीन सागर दक्षिणी चीन सागर

प्रियंका झा

  • ताइपे,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

चीन के अधिकार की बात को खारिज करने के इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल के फैसले के बाद ताइवान ने अपने युद्धपोत साउथ चाइना सी के लिए रवाना कर दिए हैं. ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग-वेन ने कहा कि ताइवानी 'अपने देश के अधिकारों की रक्षा' के लिए प्रतिबद्ध है.

ताइवान ने अपने नियंत्रण वाले तेपिंग द्वीप के लिए ये युद्धपोत रवाना किए है. यह द्वीप स्पार्टले आइलैंड की सीरीज में शामिल है.

Advertisement

इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल ने सुनाया था फैसला
बता दें कि हेग में स्थायी मध्यस्थता अदालत ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया था कि चीन के दावे वाली ‘नाइन डैश लाइन’ पर चीन का कोई ऐतिहासिक अधिकार नहीं है और उसने विशेष आर्थिक क्षेत्र में फिलीपींस के संप्रभुत्ता के अधिकारों का उल्लंघन किया है.

अदालत ने ताइवान की ओर से द्वीप के आसपास के जलक्षेत्र पर किए जाने वाले दावों को भी खारिज कर दिया. ताइवान सरकार ने कहा कि वह इस फैसले को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे . ताइवान ने कहा कि यह कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं है, क्योंकि इसने प्रक्रियाओं में भाग लेने के लिए ताइपे को औपचारिक तौर पर आमंत्रित नहीं किया और उसके विचार भी नहीं मांगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement