'राजा को गद्दी से उतार दिया गया है...', जिस पोर्न स्टार को सीक्रेट पेमेंट कर ट्रंप ने चुप कराया, उसने खोली जुबान

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को सीक्रेट पेमेंट देकर चुप कराने का आरोप है. आरोप है कि ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में स्टॉर्मी को 1.30 लाख डॉलर की सीक्रेट पेमेंट की थी. ताकि वह ट्रंप के साथ अपने संबंधों को लेकर मुंह बंद रख सके.

Advertisement
स्टॉर्मी डेनियल्स स्टॉर्मी डेनियल्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को सीक्रेट पेमेंट देने के आरोप में आपराधिक मुकदमा चल रहा है. चार अप्रैल को इस मामले में ट्रंप की मैनहट्टन कोर्ट में पेशी हुई. अब इस मामले पर अगली सुनवाई चार दिसंबर को होगी लेकिन इस बीच स्टॉर्मी डेनियल्स के बयान ने हलचल पैदा कर दी है.

स्टॉर्मी डेनियल्स ने फॉक्स न्यूज को दिए 90 मिनट के इंटरव्यू में इस पूरे मामले पर बात की. उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज होगा और उन्हें आरोपी ठहराया जाएगा. 

Advertisement

'ट्रंप को जेल नहीं होनी चाहिए'

स्टॉर्मी ने फॉक्स न्यूज के पीयर्स मॉगर्न अनसेंसर्ड (Pears Morgan Uncensored) शो में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ट्रंप को इस मामले में दोषी ठहराया जाना चाहिए. इस मामले में ट्रंप जेल की सजा के हकदार नहीं हैं. 

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ट्रंप ने मेरे साथ जो किया, उसके लिए वह जेल की सजा के हकदार हैं. लेकिन अन्य मामलों में उन्हें दोषी ठहराने पर बेशक उन्हें सजा होनी चाहिए.

यह पूछने पर कि ट्रंप को कोर्ट में देखने पर कैसा लगा? इस पर स्टॉर्मी ने जवाब दिया कि मैं हैरान थी. मुझे लगता था कि इतना कुछ होने के बाद भी उनका बाल तक बांका नहीं होगा. लेकिन अब राजा को गद्दी से उतार दिया गया है. ट्रंप को लगता था कि उन्हें कोई छू तक नहीं सकता लेकिन अब ऐसा नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं, आपने जो किया है, उसके लिए आपको जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. 

Advertisement

WORLD EXCLUSIVE:
I just finished an astonishing 90-minute interview with ⁦@StormyDaniels⁩ Everyone’s had their say about her, now she tells HER story about the fling that may send President Trump to prison. It airs tomorrow on ⁦@PiersUncensoredpic.twitter.com/Ez0HCYJ4AA

— Piers Morgan (@piersmorgan) April 5, 2023

'जरूरत पड़ने पर गवाही भी दूंगी'

इसी इंटरव्यू में स्टॉर्मी डेनियल्स ने यह भी कहा कि मामले की सुनवाई होने पर अगर जरूरत पड़ी तो वह खुशी-खुशी गवाही देंगी. उन्होंने कहा कि यह मुश्किल काम है लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगी क्योंकि मेरे पास छिपाने को कुछ नहीं है. अब तक सिर्फ मैं ही हूं, जो सच बयां कररही है. 

स्टॉर्मी ने कहा कि मुझे गवाही के लिए बुलाने पर मेरे बयान को ही वैधता मिलेगी. यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगता है कि अगर ट्रंप इस मामले में दोषी ठहराए गए तो उन्हें जेल की सजा दी जानी चाहिए. इस पर डेनियल्स ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उन्होंने मेरे साथ जो किया, उसके लिए वह जेल जाने के हकदार हैं. लेकिन उन्होंने अन्य जो चीजें की हैं, उनमें दोषी पाए जाने पर उन्हें जरूर सजा हो सकती है. 

बता दें कि ट्रंप के निजी आवास पर व्हाइट हाउस के खुफिया दस्तावेज होने और छह जनवरी को कैपिटल में हुए दंगों में उनकी भूमिका को लेकर भी वह जांच के दायरे में हैं. 

Advertisement

'जान से मारने की मिल रही धमकियां'

फॉक्स न्यूज के साथ स्टॉर्मी डेनियल्स का यह इंटरव्यू पहले किसी और समय पर शूट होना था. लेकिन उन्होंने सुरक्षा कारणों से इंटरव्यू के समय में फेरबदल किया. स्टॉर्मी ने बताया कि उन्हें नियमित तौर पर डेथ थ्रेट (जान से मारने की धमकियां) मिल रही हैं. हर दस में से एक मैसेज ऐसा ही है. उन्होंने बताया कि मुझे फोन कर भी धमकियां मिल रही हैं.

क्या है मामला?

बता दें कि यह मामला 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान का है. लेकिन यह कहानी शुरू हुई थी साल 2006 में. स्टॉर्मी के मुताबिक उसके ट्रंप के साथ संबंध थे और इन्हीं संबंधों को छिपाने के लिए ट्रंप ने सीक्रेट तौर पर स्टॉर्मी को अपना मुंह बंद करने के लिए पैसे दिए. ताकि स्टॉर्मी के ये खुलासे उनके राष्ट्रपति बनने की राह में रोड़ा नहीं बन सके.

ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2016 राष्ट्रपति चुनाव के कैंपेन के दौरान स्टॉर्मी डेनियल्स को एक लाख 30 हजार डॉलर दिए थे. कोर्ट में ट्रंप पर न्यूयॉर्क पीनल लॉ की धारा 175 के तहत 34 आरोप लगाए गए हैं. इन्हें 34 फेलनी चार्जेज भी कहा जाता है. इस मामले में अगली सुनवाई चार दिसंबर को होगी, जहां उन्हें व्यक्तिगत तौर पर पेश होने को कहा गया है.  आधिकारिक शुरुआत से दो महीने पहले है.

Advertisement

कौन हैं स्टार्मी डेनियल्स?

एडल्ट फ‍िल्‍मों की स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स का असली नाम स्टेफनी ग्रेगरी क्लिफोर्ड है. इनका जन्म 17 मार्च 1979 में लुइसियाना में हुआ. स्टॉर्मी लुइसियाना में पली बढ़ीं और हाई स्कूल के दौरान उन्होंने पैसा कमाने के लिए स्ट्रिप क्लबों में काम करना शुरू कर दिया था. बचपन में उनके माता पिता का तलाक हुआ और फिर मां ने ही उन्हें पाला था.

एक रिपोर्ट के मुताबिक नौ साल की उम्र में एक वृद्ध व्यक्ति द्वारा स्टॉर्मी का यौन शोषण किया गया था. साल 2000 में स्टॉर्मी मेन स्ट्रिप डांसर बन चुकी थीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात डेवॉन मिशेल से हुई. मिशेल ही उन्हें एडल्ट फिल्मों की ओर ले गईं और इसके बाद डेनियल्स की एडल्ट फिल्म अमेरिकन गर्ल्स 2 आई. स्टॉर्मी कई फेमस मैग्जीन के लिए शूट कर चुकी हैं. इनमें प्लेबॉय, हस्लर, पेंटहाउस, हाई सोसाइटी, जीक्यू और एफएचएम शामिल हैं.

क्या है ट्रंप और एडल्ट स्टार डेनियल्स की कहानी?

ट्रंप और स्टॉर्मी की कहानी शुरू होती है साल 2006 से. इसी साल की गर्मियों में नेवादा में चैरिटी बेस्ड सेलिब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट हुआ था. यहीं ट्रंप ने एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से मिले थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने टूर्नामेंट के बाद स्टॉर्मी को अपने होटल सुइट में बुलाया था. एक्ट्रेस कमरे में पहुंचीं तो ट्रंप ने उन्हें टीवी पर शो में लाने का वादा किया था.

Advertisement

स्टॉर्मी का कहना है कि इस दौरान दोनों फिजिकल हुए थे. उस वक्त ट्रंप की उम्र करीब 60 साल थी और स्टॉर्मी 27 साल की थीं. हालांकि ट्रंप, स्टॉर्मी डेनियल्स के दावों को हमेशा नकारते रहे हैं. इसके बाद 2016 के चुनावों से पहले अपने वकील माइकल कोहेन के जरिए उन्होंने स्ट़ॉर्मी डेनियल्स के 1.30 लाख डॉलर की रकम का भुगतान किया और कहा कि अपना मुंह बंद रखो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement