सिडनी के मॉल में चाकूबाजी और फायरिंग से अफरातफरी, 5 लोगों की मौत, हमलावर भी मारा गया!

एनसीए न्यूजवायर की रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति चाकू लेकर व्यस्त शॉपिंग सेंटर के आसपास भाग रहा था और पुलिस द्वारा गोली मारे जाने से पहले उसने कई लोगों पर हमला किया, जिसमें 5 की मौत हो गई. अन्य कई गंभीर रूप से घायल हैं.

Advertisement
सिडनी के वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन मॉल में चाकूबाजी की घटना के बाद का दृश्य. (Photo: X/Social Media) सिडनी के वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन मॉल में चाकूबाजी की घटना के बाद का दृश्य. (Photo: X/Social Media)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी के एक शॉपिंग मॉल में चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर में यह घटना हुई, गोलियों की आवाज भी सुनी गई. ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट news.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक व्यक्ति ने पुलिस द्वारा गोली मारे जाने से पहले, एक महिला और उसके बच्चे सहित दुकानदारों को बेरहमी से चाकू मारना शुरू कर दिया. 

Advertisement

एक प्रत्यक्षदर्शियों ने news.com.au को बताया कि पुलिस को कई दुकानों में पीड़ितों की जान बचाने के लिए संघर्ष करते देखा गया, जबकि भीड़भाड़ वाले मॉल में फर्श पर चारों ओर खून बिखरा हुआ था. चाकूबाजी की घटना के बाद शनिवार को सिडनी केवेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर से सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला गया. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक बयान में कहा, 'आपातकालीन सेवाओं को शनिवार शाम 4 बजे से ठीक पहले वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन पर बुलाया गया. लोगों से इस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया जाता है. घटना के संबंध में पूछताछ जारी है.'

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में एक लड़की द्वारा उसके माता-पिता को भेजे गए टेक्स्ट मैसेज के बारे में बताया गया है, जिसमें लड़की ने लिखा था कि उसने गोलियों की आवाज सुनी है, और अपनी जान बचाने के लिए एक शोरूम के अंदर छिपी हुई है. मॉल के अंदर अन्य दुकानदारों ने भी घटना के बाद लोगों को अंदर करके अपने शटर डाउन कर लिए, ताकि उनकी जान बच सके. पुलिस ने कहा कि घायल हुए कई अन्य लोगों की हालत गंभीर है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कई पोस्ट में लोगों को घबराहट में मॉल से बाहर भागते हुए और पुलिस की गाड़ियों और आपातकालीन सेवाओं को मौके पर पहुंचते हुए दिखाया गया है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट news.com.au की रिपोर्ट में कहा गया है, 'जॉनी सैंटोस और केविन त्जो वूलवर्थ्स में खरीदारी कर रहे थे, तभी कोई एस्केलेटर से नीचे आया और चिल्लाने लगा कि एक व्यक्ति लोगों को चाकू मार रहा है. तभी उन्होंने हरे रंग की शर्ट पहने एक व्यक्ति को एस्केलेटर से नीचे भागते हुए देखा. यह आदमी ड्रग्स के नशे में पागल लग रहा था, वह लड़खड़ा रहा था. हमलावर को निशाना बनाकर ऊपरी मंजिल से लोगों ने बोलार्ड फेंकने शुरू कर दिए. दो लोगों द्वारा फेके गए बोलार्ड हमलावर को आकर लगे और वह एस्केलेटर से वापस भाग गया.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement