मैलकम टर्नबुल की जगह स्कॉट मॉरिसन बने ऑस्ट्रेलिया के नए PM

आपको बता दें कि स्कॉट मॉरिसन पिछले दस साल में छठे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री हैं. पिछले काफी समय से चल रही पार्टी में सत्ता की जंग में आखिरकार उन्हें जीत हासिल हुई.

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के वित्तमंत्री स्कॉट मॉरिसन को नया प्रधानमंत्री चुना गया है जो मैलकम टर्नबुल का स्थान लेंगे. पद से हटाए गए नेता मैलकम टर्नबुल के करीबी सहयोगी मॉरिसन, पार्टी के भीतर हुए मतदान में 40 के मुकाबले 45 वोटों से जीते.

टर्नबुल की एक अन्य सहयोगी विदेश मंत्री जुली बिशप भी इस पद के लिए दौड़ में थीं, लेकिन वह पहले ही चरण के दौड़ में बाहर हो गईं.

Advertisement

गौरतलब है कि सत्तारूढ़ पार्टी में विभाजन से राष्ट्रीय राजनीति में उथल-पुथल मच गई है. टर्नबुल क्वीनसलैंड उपचुनाव में मिली हार और चुनाव में खराब नतीजों के कारण दबाव में थे. ऑस्ट्रेलिया में मई 2019 में अगले चुनाव होने हैं.

विपक्षी लेबर पार्टी ने सरकार पर अराजक होने का आरोप लगाया है. टर्नबुल ने लिबरल पार्टी के नेता के रूप में अपने पद को लेकर जारी अटकलों को समाप्त करने के प्रयास में मंगलवार को कैबिनेट सदस्यों के साथ मतदान की शुरुआत की थी. उन्होंने मात्र 13 मतों के अंतर से जीत दर्ज की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement