अमेरिका के एक असॉल्ट शिप (हमलावर जहाज) पर दो दिन पहले लगी आग इतनी भीषण थी कि अंतरिक्ष से भी दिखने लगी. कैलिफोर्निया के सैन डिएगो नेवल बेस पर ‘USS Bonhomme Richard’ पर स्थानीय समय के मुताबिक, रविवार सुबह 9 बजे धमाके के बाद आग लगी. 3 अरब डॉलर का ये जहाज विमान वाहक है. ये दुश्मन के तट तक सैनिकों और टैंकों को भी ले जाने में सक्षम हैं.
जहाज को 15 अगस्त, 1998 को अमेरिकी नौसेना में कमीशन किया गया था. मिशन्स की जरूरत के हिसाब से ये जहाज 1,108 सैनिकों के साथ MV-22B Ospreys, AV-8B Harrier IIs और CH-53E Super Stallions जैसे लड़ाकू विमानों को साथ ले जा सकता है.
सचिन पायलट सरकार गिराने के लिए किस्तों की डील कर रहे थे, मेरे पास प्रूफ हैं: गहलोत
RIL AGM: Jio-Google ने मिलाया हाथ, भारत को बनाएंगे 2G मुक्त
अमेरिकी नौसेना के एक बयान के मुताबिक, इस हादसे में 61 लोगों (38 नाविक और 23 नागरिक) को मामूली चोटें आईं. उनका इलाज करने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अधिकारी आग लगने के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी.
रविवार को जहाज को रखरखाव के लिए डॉक किया जा रहा था तब इसमें आग लगी. आग की लपटों को शांत करने के लिए हेलीकॉप्टरों से पानी की बरसात का सहारा लिया गया. आग पर अब काबू पा लिया गया है. लेकिन दो दिन तक इमरजेंसी दस्तों को इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. रविवार की सैटेलाइट तस्वीरों में जलते जहाज से काले धुएं का गुबार आसमान में उठता दिखाई दिया.
लगता है कि आग ने मुख्य डेक के लगभग 60 फीसदी और नीचे के कुछ हिस्सों को भी तबाह कर दिया. ताजा रिपोर्ट्स से पता चलता है कि दो कंपार्टमेंट्स से आग जहाज के निचले डेक्स में तेजी से फैली. मंगलवार को ली गई सैटेलाइट तस्वीरों ने ऊपरी डेक में हुए नुकसान को साफ दिखाया. जिससे यह बीच में से स्टारबोर्ड (दाएं) की तरफ मुड़ गया. अमेरिकी नौसेना के सूत्रों के मुताबिक आग से काफी बड़ा नुकसान हुआ है.
(कर्नल विनायक भट (रिटायर्ड) इंडिया टुडे के कंसल्टेंट हैं. वे सैटेलाइट तस्वीरों के विश्लेषक हैं. उन्होंने 33 वर्षों तक भारतीय सेना में सेवा की)
aajtak.in