Russia- Ukraine war: रूसी बमबारी में ग्रीस के 10 नागरिकों की मौत, पीएम ने किया रूसी राजदूत तलब

Russia- Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का रविवार को चौथा दिन है. रूस की ओर से लगातार हमला जारी है तो यूक्रेन भी माकूल जवाब दे रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बातचीत के जरिए रूस पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है, ताकि वह यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई को रोक दें.

Advertisement
रूस के हमलों के बाद यूक्रेन में तबाही मची हुई है. रूस के हमलों के बाद यूक्रेन में तबाही मची हुई है.

aajtak.in

  • कीव,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • यूक्रेन में हमारे 10 नागरिक मारे गए हैंः ग्रीस
  • ग्रीस ने किया रूस से हवाई हमले रोकने का आह्वान

रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध (Russia and Ukraine war) चौथे दिन भी जारी है. रूस की ओर से यूक्रेन पर लगातार मिसाइलों से हमले किए जा रहे हैं. रूसी हमले से पूरे यूक्रेन में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. रूस के हमलों में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. इन हमलों में ग्रीस के भी 10 नागरिकों की मौत हुई है.

Advertisement

एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक यूक्रेन के मारियुपोल (Mariupol) शहर के पास रूसी बमबारी से 10 ग्रीक नागरिक मारे गए हैं जबकि 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. रूसी हमलों में ग्रीस के नागरिकों की मौत के बाद ग्रीस ने रूस के राजदूत को तलब कर लिया है.

ग्रीस के प्रधान मंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने एक ट्वीट किया, 'हमारे 10 निर्दोष लोग नागरिक मारियुपोल के पास हुए रूसी हवाई हमलों में मारे गए हैं. अब इस बमबारी के बंद कर देना चाहिए.' ग्रीस के विदेश मंत्रालय ने भी नागरिकों पर हो रहे हवाई हमलों की निंदा की है और रूस से हवाई बमबारी और नागरिकों पर हमलों को तुरंत रोकने का आह्वान किया है.

इसी महीने हुई थी रूस और ग्रीस के विदेश मंत्रियों की बैठक

इस महीने की शुरुआत में ही ग्रीस के विदेश मंत्री निकोस डेंडियास ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बैठक की थी. बैठक में ग्रीस के विदेश मंत्री ने यूक्रेन में रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा पर जोर दिया था. 

Advertisement

यूक्रेन में जारी है रूस के हमले

बता दें कि चौथे दिन भी रूस का यूक्रेन पर हमला जारी है. रविवार को रूसी सेना ने खारकीव में गैस पाइपलाइन उड़ा दी है. यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि रूस की सेना ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में एक गैस पाइपलाइन बम धमाके से उड़ा दी.

रूस द्वारा गैस पाइपलाइन उड़ाए जाने के बाद पूरे शहर में धुएं का गुबार देखने को मिल रहा है. स्टेट सर्विस ऑफ स्पेशल कम्युनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन प्रोटेक्शन’ ने आगाह किया कि इस विस्फोट से पर्यावरणीय आपदा आ सकती है. धुएं और उससे होने वाले नुकसान को देखते गुए खारकीव में रहने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वह अपनी खिड़कियों को बंद कर लें, मुंह पर गीला कपड़ा लगाएं और काफी मात्रा में पानी पिएं.

ये भी पढ़ेंः-

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement