न्यूयॉर्क में लगे दुर्लभ भूकंप के झटके, घरों से भागे लोग, रिक्टर स्केल पर इतनी थी तीव्रता

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप का केंद्र लेबनान, न्यूजर्सी के पास था. हालांकि भूकंप से किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है. एपी की रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स को भूकंप के बारे में जानकारी दी गई थी. बताया जा रहा है कि जिस इलाके में भूकंप के झटके लगे हैं, वो ऐसा क्षेत्र हैं जहां शायद ही कभी भूकंपीय गतिविधि हुई हो. इसलिए इस भूकंप को दुर्लभ भूकंप कहा जा रहा है.

Advertisement
न्यूयॉर्क में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं न्यूयॉर्क में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के कई हिस्सों में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई है. भूकंप के झटके इतने जबर्दस्त थे कि न्यूयॉर्क की कई इमारतें हिलने लगीं. बताया जा रहा है कि जिस इलाके में भूकंप के झटके लगे हैं, वो ऐसा क्षेत्र हैं जहां शायद ही कभी भूकंपीय गतिविधि हुई हो. इसलिए इस भूकंप को दुर्लभ भूकंप कहा जा रहा है. न्यूजर्सी और न्यूयॉर्क शहर के लोग अचानक तेज गड़गड़ाहट वाले कंपन से हिल गए. अपनी जान बचाने के लिए लोग बाहर की ओर भागे.

Advertisement

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप का केंद्र लेबनान, न्यूजर्सी के पास था. हालांकि भूकंप से किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है. एपी की रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स को भूकंप के बारे में जानकारी दी गई थी. उनके प्रवक्ता फैबियन लेवी ने कहा कि हमारे पास इस समय बड़े नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं आई है, हम अभी भी भूकंप के हालातों का आकलन कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रुकलिन के लोगों ने तेज़ आवाज़ सुनी. उन्होंने बताया कि उनकी इमारत हिल रही थी. बाल्टीमोर, फिलाडेल्फिया, कनेक्टिकट और पूर्वी तट के अन्य क्षेत्रों में भी लोगों ने ज़मीन में कंपन महसूस होने की सूचना दी. एक्स पर एक पोस्ट में न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि भूकंप पूरे राज्य में महसूस किया गया. होचुल ने कहा कि मेरी टीम भूकंप के प्रभावों और किसी भी नुकसान का आकलन कर रही हैं. 

Advertisement

इससे पहले 23 अगस्त 2011 को 5.8 तीव्रता के भूकंप ने जॉर्जिया से लेकर कनाडा तक लाखों लोगों को झकझोर कर रख दिया. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पूर्वी तट पर आया यह सबसे शक्तिशाली भूकंप था. उस भूकंप ने वाशिंगटन स्मारक में दरारें आ गई थीं. व्हाइट हाउस और कैपिटल को खाली कराना पड़ा और न्यूयॉर्कवासी घबरा गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement