प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने शनिवार को अमोरिका के विलमिंगटन, डेलावेयर में आयोजित 4वें क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में मुलाकात की. इस दौरान इन वैश्विक नेताओं ने दक्षिण चीन सागर में जबरदस्ती और खौफ पैदा करने वाली गतिविधियों के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की.
क्वाड की संयुक्त घोषणा में, अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के नेताओं ने एक सुर में अन्य देशों की अपतटीय संसाधन दोहन गतिविधियों को बाधित करने के प्रयासों का विरोध किया. इसमें कहा गया कि समुद्री विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार हल किया जाना चाहिए.
चीन को भी संदेश
क्वाड विलमिंगटन घोषणा में कहा गया, "हम पूर्वी और दक्षिण चीन सागर की स्थिति को लेकर गंभीर रूप से चिंतित हैं. हम विवादित विशेषताओं के सैन्यीकरण और दक्षिण चीन सागर में बलपूर्वक और डराने-धमकाने वाले युद्धाभ्यासों के बारे में अपनी गंभीर चिंता फिर से व्यक्त करते हैं. हम खतरनाक युद्धाभ्यासों के बढ़ते उपयोग सहित तट रक्षक और समुद्री मिलिशिया जहाजों के खतरनाक उपयोग की निंदा करते हैं. हम अन्य देशों की अपतटीय संसाधन दोहन गतिविधियों को बाधित करने के प्रयासों का भी विरोध करते हैं. हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि समुद्री विवादों को शांतिपूर्वक और अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार हल किया जाना चाहिए, जैसा कि UNCLOS में परिलक्षित होता है.'
यह भी पढ़ें: 'क्या नवंबर में चुनाव के बाद भी रहेगा क्वाड?', बाइडेन ने PM मोदी के कंधे पर हाथ रखकर दिया ये जवाब
नेताओं ने जोर देकर कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि समुद्री क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के रखरखाव के साथ-साथ संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान किया जाएगा और अंतर्राष्ट्रीय कानून को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. घोषणापत्र में कहा गया है, "हम अंतर्राष्ट्रीय कानून के पालन के महत्व पर बल देते हैं, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीएलओएस) में परिलक्षित समुद्री कानून, ताकि समुद्री दावों सहित वैश्विक समुद्री नियम-आधारित व्यवस्था के सामने आ रही चुनौतियों से निपटा जा सके."
हिंद महासागर को लेकर कही ये बात
बयान में आगे कहा गया, 'हम इस बात पर जोर देते हैं कि दक्षिण चीन सागर पर 2016 का मध्यस्थता पुरस्कार एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और पक्षों के बीच विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने का आधार है.' क्वाड नेताओं ने कहा कि वे साझा आकांक्षाओं को प्राप्त करने और साझा चुनौतियों से निपटने में प्रशांत द्वीप देशों के साथ साझेदारी के तहत काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
बयान में कहा गया, "हम हिंद महासागर क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम क्षेत्र की चुनौतियों का समाधान करने के लिए हिंद महासागर क्षेत्र के प्रमुख मंच के रूप में इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन (IORA) का दृढ़ता से समर्थन करते हैं. हम इंडो-पैसिफिक (IOIP) पर IORA आउटलुक को अंतिम रूप देने में भारत की लीडरशिप को मान्यता देते हैं और इसके कार्यान्वयन के लिए अपना समर्थन देते हैं. हम इस वर्ष के दौरान IORA अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व के लिए श्रीलंका को धन्यवाद देते हैं और 2025 में भारत के IORA अध्यक्ष बनने की आशा करते हैं."
यह भी पढ़ें: 'हम चारों देश पहले से कहीं ज्यादा एकजुट', क्वाड समिट में बोले राष्ट्रपति बाइडेन
इस वर्ष 29 जुलाई को जारी क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के संयुक्त वक्तव्य में कहा गया था कि इसके सदस्य देश सामूहिक रूप से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के सतत विकास, स्थिरता और समृद्धि का समर्थन करने के लिए एक सकारात्मक और व्यावहारिक एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं.
aajtak.in