ट्रंप ने PM मोदी को किया फोन, गहरी होती 'दोस्ती' पर जताई खुशी

PM Modi President Trump Greeting: बातचीत के दौरान नई दिल्ली-वॉशिंगटन के बीच 2+2 वार्ता की शुरुआत और जापान के साथ त्रिस्तरीय वार्ता पर भी खुशी जाहिर की गई.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-रॉयटर्स) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछली शाम टेलीफोन पर एक दूसरे से बात की और नए साल की बधाई दी.

दोनों नेताओं ने 2018 में भारत-अमेरिकी संबंधों की प्रगति पर संतोष जाहिर की. बातचीत के दौरान नई दिल्ली-वॉशिंगटन के बीच 2+2 वार्ता की शुरुआत और जापान के साथ त्रिस्तरीय वार्ता पर भी खुशी जाहिर की गई. दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका के बीच रक्षा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, ऊर्जा और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर बनी सहमति पर एक-दूसरे का ध्यान खींचा. 2018 की तरह 2019 में भी दोनों देशों के बीच संबंधों में मजबूती लाने के लिए पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रतिबद्धता जताई.

Advertisement

हालांकि अभी हाल में राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी पर अफगानिस्तान मुद्दे पर तंज कसा था. पीएम मोदी ने अफगानिस्तान में भारत के कार्यों का जिक्र किया था. इस पर ट्रंप का कहना था कि अफगानिस्तान किसी एक देश की जिम्मेदारी नहीं, इसमें कई देशों को साथ मिलकर चलना पड़ेगा. ट्रंप ने अमेरिकी खर्चे को लेकर भी इशारे में भारत पर निशाना साधा था.

पिछले साल सितंबर में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे का हाल-चाल पूछा था. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ड्रग्स की तस्करी रोकने के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद  ट्रंप के मंच से उतरने पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को गले लगाया और राष्ट्रपति ट्रंप से उन्हें मिलाया.

Advertisement

सुषमा ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुभकामनाएं लेकर आई हैं तब ट्रंप ने कहा, 'मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे मित्र पीएम मोदी को मेरा अभिवादन भेजिएगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement