अमेरिकी अरबपति और निवेशक रे डेलियो (Ray Dalio) ने भारत की तुलना 1980 के दशक के चीन से की है. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना चीन के सर्वोच्च नेता रहे डेंग जियाओपिंग (Deng Xiaoping) से भी की.
इन्वेस्टर मैनेजमेंट कंपनी ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के फाउंडर रे ने कहा कि डेंग जियाओपिंग को 1980 के दशक में चीनी अर्थव्यवस्था को विदेशी निवेशकों के लिए खोलने का श्रेय दिया जाता है. उन्होंने चीन में इंडस्ट्रीज को काफी प्रोत्साहित किया.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में यूएलसीए कैंपस में आयोजित ऑल इन समिट 2023 में रे डेलियो ने कहा कि हमारे पास अगले 10 साल में भारत की विकास दर का अनुमान है. दुनियाभर के 22 देशों की विकास दर में भारत की अनुमानित विकास दर सबसे अधिक है.
क्यों की भारत की चीन से तुलना
रे ने कहा कि आज मौजूदा समय में भारत की स्थिति 1980 के चीन जैसी है. इस तरह देखें तो मोदी के भीतर चीन के डेंग जियाओपिंग जैसी समानताएं हैं. भारत में विकास की अथाह संभावना है. उसमें रचनात्मकता समेत सभी तत्व शामिल हैं. यकीनन चुनौतियां और जोखिम भी हैं लेकिन ये भी भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं.
अगर आप प्रति व्यक्ति आय के स्वरूप को देकें तो मुझे लगता है कि मोदी चीन के शीर्ष नेता रहे माओ जियाओपिंग हैं. उनके पास बड़े पैमाने पर सुधार और रचनात्मक विकास की रणनीति है. भारत बहुत महत्वपूर्ण है, मुझे नहीं लगता है कि कोई उसे रोक पाएगा.
इतिहास में तटस्थ रहने वालों ने कामयाबी हासिल की
रे डेलियो ने कहा कि इतिहास में जो देश तटस्थ रहे. उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसे आसान शब्दों में समझें तो तटस्थ रहने वाले देश युद्ध में जीत हासिल करने वाले देशों से बेहतर रहे हैं.
आज का भारत वहां है, जहां 1984 में चीन था, जब मैंने निवेश करना शुरू किया था. अगर आप डेमोग्राफिक, प्रति व्यक्ति आय को देखेंगे तो मुझे लगता है कि मोदी की शख्सियत डेंग जैसी है. आप व्यापक सुधार, विकास, रचनात्मकता और सभी तरह के तत्व देखते हैं. चुनौतियां और जोखिम भी हैं लेकिन भारत इनमें बहुत आगे है.
रे डेलियो ने जून में प्रधनामंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान उनसे मुलाकात की थी. पीएम मोदी ने उन्हें भारत में और निवेश करने के लिए आमंत्रित भी किया था.
कौन थे डेंग जियाओपिंग?
डेंग जियाओपिंग चीन के बहुत बड़े सुधारवादी नेता रहे हैं. माओत्से तुंग के निधन के बाद चीन को बाजारवादी अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने में डेंग का अहम योगदान रहा है. वह 1978 से 1989 तक चीन के सर्वोच्च नेता रहे.
aajtak.in