दो देशों के बीच हवाई सफर कर रही एक महिला ने आसमान में कई फीट की ऊंचाई पर बच्चे को जन्म दिया. यह घटना 19 जनवरी को टोक्यो के नरीटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई जा रही एमिरेट्स की फ्लाइट में हुई. 12 घंटे की उड़ान के बाद महिला ने विमान में बच्चे को जन्म दिया.
दुबई एमिरेट्स की EK319 फ्लाइट में महिला को लेबर पेन हुआ, जिसके बाद उन्होंने बच्चे को जन्म दिया. विमान में सवार कुछ यात्रियों के मुताबिक, इस मेडिकल स्थिति में क्रू मेंबर्स ने फुर्ती से काम किया और स्थिति को बेहतर तरीके से संभाला. यह फ्लाइट मेडिकल इमरजेंसी के बावजूद समय पर लैंड हुई.
एमिरेट्स ने बताया कि जच्चा और बच्चा की हालत फिलहाल स्थिर है. दुबई पहुंचने के बाद स्थानीय मेडिकल स्टाफ ने दोनों का ध्यान रखा. उन्होंने कहा कि हमारे यात्रियों की सुरक्षा और उनका स्वास्थ्य हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है.
हालांकि, अमूमन गर्भावस्था के एक निश्चित पड़ाव पर पहुंचने के बाद महिलाओं को हवाई यात्रा नहीं करने दी जाती और विमान में बच्चे को जन्म देना बहुत असामान्य है.
एमिरेट्स की पॉलिसी के मुताबिक, सातवें महीने की गर्भावस्था तक महिलाएं हवाई यात्राएं कर सकती हैं, बशर्ते उन्हें किसी तरह की मेडिकल दिक्कत नहीं हो. बता दें कि पिछले महीने डेनवर से कोलोराडो जा रही एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था.
aajtak.in