'नीरज का थ्रो अरशद के...', ओलंपिक में नदीम के गोल्ड जीतने पर क्या कह रहा पाकिस्तान का मीडिया?

पेरिस ओलंपिक में गुरुवार देर रात हुए जैवलिन थ्रो मुकाबले में पाकिस्तान को गोल्ड मिला है. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जहां गोल्ड जीता वहीं, भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है. इसे लेकर पाकिस्तान की मीडिया में खूब चर्चा है.

Advertisement
नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम से कम दूरी पर भेला फेंका (Photo- Reuters/Social Media) नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम से कम दूरी पर भेला फेंका (Photo- Reuters/Social Media)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

Paris Olympics 2024: पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीत लिया है. उन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका. वहीं, गोल्ड के प्रबल दावेदार माने जा रहे नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. अरशद नदीम की जीत पर पूरे पाकिस्तान में जश्न का माहौल है. पाकिस्तान की झोली में पूरे 32 सालों बाद कोई ओलंपिक मेडल आया है जिसे लेकर वहां की मीडिया अरशद नदीम की खबरों से अटी पड़ी है. साथ ही नीरज चोपड़ा को लेकर भी कई बातें कही जा रही हैं.

Advertisement

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार 'डॉन' ने अरशद नदीम पर लिखे लेख को शीर्षक दिया है- अरशद नदीम ने ओलंपिक गोल्ड के साथ खुद को इतिहास के पन्नों में शामिल कर लिया.'

'स्वतंत्रता दिवस से पहले मिला गिफ्ट'

डॉन ने लेख में जीत के बाद की नदीम की तस्वीर लगाई है जिसमें वो पाकिस्तान का झंडा लहराते दिखे हैं. लेख में पाकिस्तानी अखबार ने लिखा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले देश को गिफ्ट मिला है.

अखबार ने लिखा, 'अरशद नदीम ने भाला फेंक फाइनल के लिए अपनी बाहें हवा में लहराई और चेहरे पर मुस्कान के साथ शुरुआत की. वो एक स्वर्ण पदक और एक रिकॉर्ड के साथ वहां से निकले. उन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका और 90.57 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ नया रिकॉर्ड बना दिया.'

डॉन ने लिखा कि पाकिस्तान ने 40 सालों बाद ओलंपिक में गोल्ड जीता है.  1984 में पाकिस्तान ने हॉकी में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में गोल्ड जीता था. 

Advertisement

'ऐसा लगा अरशद भुला दिए गए....'

अखबार ने लिखा कि इवेंट के दौरान सबकी आंखें भारत के नीरज चोपड़ा, जर्मनी के जुलियन वेबर और चेक रिपब्लिक के Jakub Vadlejch पर थीं. इन सबके बीच ऐसा लग रहा था कि अरशद भुला दिए गए हैं... लेकिन वो लोगों की नजरों से दूर, वहीं खुश थे. और तब आया अरशद का जादुई क्षण जिसमें उन्होंने इतिहास रच दिया.

अखबार ने एक और लेख में नीरज चोपड़ा के बारे में लिखा कि अरशद के पीछे पोडियम पर उनके प्रतिद्वंद्वी नीरज चोपड़ा थे जिन्होंने अपने पहले प्रयास में फाउल थ्रो किया और दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर थ्रो से सिल्वर मेडल जीता.

'नीरज का थ्रो अरशद के....'

अखबार ने लिखा कि नीरज का थ्रो अरशद के सभी थ्रो में से किसी के आसपास भी नहीं था. अखबार ने लिखा, 'अरशद के प्रतिद्वंद्वी, जिनमें भारत के कट्टर प्रतिद्वंद्वी नीरज चोपड़ा भी शामिल थे, कंपटीशन में उनके अंक के करीब भी नहीं पहुंच सके. चोपड़ा के दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर थ्रो किया जिससे उन्हें रजत पदक मिला.'

पाकिस्तान के एक और अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा कि नदीम की जीत पाकिस्तान के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है जो पाकिस्तान के खेल इतिहास में मील की पत्थर साबित होगी.

Advertisement

पाकिस्तानी टीवी नेटवर्क जियो न्यूज ने अपनी एक खबर को शीर्षक दिया है, 'वो मेरा दिन था- विजेता अरशद नदीम ओलंपिक में गोल्ड जीतने को लेकर आत्मविश्वास से भरे हुए थे.'

अखबार ने लिखा, 'पाकिस्तान के इतिहस में व्यक्तिगत तौर पर गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले इंसान अरशद नदीम अपनी जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरे थे. उन्होंने कहा कि वो मेरा दिन था और उन्होंने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया. 27 साल के जैवलिन थ्रोअर ने जियो न्यूज से विशेष बातचीत में कहा- वो मेरा दिन था...मैं तो और अधिक दूर तक भाला फेंक सकता था.'

'पाकिस्तान जीता, उसकी भी खुशी...'

पाकिस्तान के जियो टीवी पर नीरज चोपड़ा की मां का इंटरव्यू भी प्रमुखता से चलाया गया जिसमें वो अपने बेटे के साथ-साथ अरशद नदीम की तारीफ करते दिखी हैं.

नीरज चोपड़ा की मां ने कहा, 'खेल है, कोई न कोई तो जीतेगा...पाकिस्तान का जीता, उसकी भी बहुत खुशी है. नीरज जीता उसकी भी बहुत खुशी है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement