पाकिस्तान में ताबड़तोड़ दो बड़े आतंकी हमले, पुलिस हेडक्वार्टर में घुसा सुसाइड बॉम्बर

पाकिस्तान में पहला हमला पख्तूनख्वा के टंक जिले में हुआ, जहां आतंकियों ने पुलिस हेडक्वार्टर और चेकपोस्ट को निशाना बनाकर हमला किया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि चार आतंकियों को भी मार गिराया गया.  

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक के बाद एक लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. पाकिस्तान के पख्तूनख्वा में शुक्रवार को ताबड़तोड़ दो आतंकी हमले हुए जिनमें अब पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हुए हैं.

पहला हमला पख्तूनख्वा के टंक जिले में हुआ, जहां आतंकियों ने पुलिस हेडक्वार्टर और चेकपोस्ट को निशाना बनाकर हमला किया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि चार आतंकियों को भी मार गिराया गया.  

Advertisement

एक आतंकी ने पुलिस हेडक्वार्टर के मेन एंट्रेस पर खुद को उड़ा लिया, जिसके बाद अन्य आतंकी अंदर जा घुसे. एक नए आतंकी समूह अनसरुल जिहाद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, टंक जिले के पुलिस अधिकारी इफ्तिखार शाह ने कहा कि एक आतंकी ने आत्मघाती हमले में खुद को उड़ा लिया. लेकिन एक बड़े हमले को नाकाम कर दिया. 

उन्होंने कहा कि हमले के समय पुलिस हेडक्वार्टर में भारी संख्या में पुलिसकर्मी थे लेकिन उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इलाके में और आतंकियों के मौजूद होने की खबर मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया. इस बीच पुलिस और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी रही.

एक अन्य हमले में आतंकियों ने खैबर तहसील के नाला बार तहसील में ज्वॉइंट पुलिस और सुरक्षाबलों पर हमला किया, जिसमें फ्रंटियर कॉन्स्टबुलरी के दो सैनिक मारे गए जबकि छह घायल हुए. 

Advertisement

इस हमले से तीन दिन पहले ही इसी क्षेत्र में एक और आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 23 सैनिकों की मौत हुई थी.यह हमला पख्तूनख्वाह के टंक जिले में हुआ है.

पख्तूनख्वाह आत्मघाती हमले में 24 जवानों की हुई थी मौत

कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में हुए आत्मघाती हमले में सुरक्षाबलों के 24 जवानों की मौत हो चुकी है. इस हमले की जिम्मेदारी टीजेपी ग्रुप ने ली थी. इसको लेकर पाकिस्तानी सेना एक बार फिर तालिबान पर भड़क गई है. पाक विदेश कार्यालय की ओर से अफगान सरकार को पत्र भेजा गया है. 

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान इलाकों में मंगलवार को हुए हमले में कम से कम 24 सैनिक मारे गए थे, जिसकी जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने ली थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement