पनामा पेपर केस में PAK पीएम शरीफ के बेटे से पूछताछ

अधिकारियों ने कहा कि हुसैन बाद में अकेले जेआईटी के सामने पेश हुए और पूछताछ करीब दो घंटे चली. हुसैन समन जारी किए जाने के बाद इस्लामाबाद के जेआईटी दफ्तर पहुंचे.

Advertisement
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

सुरभि गुप्ता / BHASHA

  • इस्लामाबाद,
  • 29 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार के विदेशों में कारोबार की जांच कर रहे पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने पनामा पेपर मामले में उनके बेटे हुसैन नवाज से पूछताछ की.

जेआईटी की पूछताछ के दौरान हुसैन के साथ उनके वकील मौजूद थे, लेकिन जेआईटी ने वकील की मौजूदगी पर आपत्ति जताई और कहा कि न्यायालय से मंजूरी लेने के बाद हुसैन वकील से मदद ले सकते हैं.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि हुसैन बाद में अकेले जेआईटी के सामने पेश हुए और पूछताछ करीब दो घंटे चली. हुसैन समन जारी किए जाने के बाद इस्लामाबाद के जेआईटी दफ्तर पहुंचे.

बता दें कि हुसैन ने जेआईटी के दो सदस्यों पर पक्षपातपूर्ण रवैये का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है. सूत्रों की मानें तो जेआईटी के एक सदस्य को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपित जनरल परवेज मुशर्रफ का करीबी दोस्त माना जा रहा है. जबकि दूसरे दोस्त को पंजाब के पूर्व गवर्नर मियान अजहर का रिश्तेदार कहा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement