पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार सऊदी अरब की राजधानी रियाद में पाकिस्तान-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान को भारत के साथ संबंधों में सुधार लाने की जरूरत है. हालांकि, इमरान खान ने टी-20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान की भारत पर बड़ी जीत पर चुटकी लेते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सुधारने की बात करने के लिए ये वक्त सही नहीं है. रविवार को क्रिकेट के टी-20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था.
'भारत के साथ रिश्ते सुधारने की बात के लिए ये वक्त मुनासिब नहीं'
इमरान खान ने कहा, "हमारे चीन के साथ अच्छे संबंध हैं और हमें भारत के साथ रिश्तों में भी सुधार लाने की जरूरत है. हालांकि, मुझे पता है कि रविवार रात को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की बड़ी जीत के बाद भारत के साथ संबंध सुधारने की बात करने के लिए ये सही वक्त नहीं है."
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि दोनों देशों के बीच सिर्फ एक ही मुद्दा है और वो है- कश्मीर. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को सभ्य पड़ोसी की तरह इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए.
इमरान खान सऊदी अरब के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने पाकिस्तान-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम में जुटे सऊदी अरब के शीर्ष कारोबारियों के सामने कश्मीर मुद्दे को उठाया.
इमरान खान ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 72 साल पहले कश्मीरियों को आत्म संकल्प का जो अधिकार दिया था, हम बस उसी की बात कर रहे हैं. अगर उन्हें ये अधिकार मिल जाता है तो हमें कोई और समस्या नहीं है. दोनों देश सभ्य पड़ोसियों की तरह रह सकते हैं... आप जरा इसके बाद की अपार संभावनाओं के बारे में सोचिए."
'भारत-पाकिस्तान के संबंध अच्छे होने से होंगे कई फायदे'
इमरान खान ने पाकिस्तान-भारत के बीच अच्छे संबंध होने के फायदे गिनाते हुए कहा, "भारत के लिए पाकिस्तान के जरिए पश्चिम एशिया तक पहुंचना आसान हो जाएगा और पाकिस्तान को दो बड़े बाजारों तक जाने का मौका मिलेगा. मैं यहां सऊदी के कारोबारी समुदाय से यही कहना चाहता हूं कि परिस्थितियां एक जैसी नहीं रहती हैं, वो हमेशा बदलती रहती हैं. सबसे सफल कारोबारी वही बनते हैं जो आगे बढ़कर जोखिम लेते हैं. वो लोग जो घिसे-पिटे रास्ते पर चलते हैं, बिजनेस ही नहीं, हर क्षेत्र में असफल होते हैं."
पाकिस्तान की रणनीतिक भौगोलिक स्थिति के बारे में बात करते हुए इमरान खान ने कहा कि सऊदी कारोबारी इसका फायदा उठा सकते हैं. इमरान खान ने कहा कि वह सऊदी अरब के साथ पाकिस्तान के रिश्ते को एक अलग ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं और इससे दोनों ही देशों को फायदा होगा.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, "पाकिस्तान और सऊदी अरब दोनों की अपनी अपनी मजबूतियां हैं. अगर हम साथ आते हैं तो इससे दोनों ही देशों को फायदा होगा."
सुरक्षा खतरों से निपटने में सऊदी अरब की मदद करेगा पाकिस्तान
इमरान खान ने इससे पहले कहा था कि सऊदी अरब और पाकिस्तान के रिश्ते अतुलनीय है. इमरान खान ने कहा था, दो पवित्र मस्जिदों की वजह से सऊदी अरब से हमारा गहरा जुड़ाव है. दूसरी बात, सऊदी अरब पाकिस्तान के मुश्किल वक्त में हमेशा साथ खड़ा रहा है.
इमरान खान ने कहा था, सऊदी अरब अगर किसी भी तरह के सुरक्षा खतरे का सामना करता है तो पाकिस्तान हमेशा उसकी मदद करेगा. इमरान खान ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भी तारीफ की थी. इमरान खान ने कहा था कि क्राउन प्रिंस के नेतृत्व में सऊदी अरब में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं.
aajtak.in