पाकिस्तान में छिपकर बैठे एक और खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह की मौत, भिंडरावाले का भतीजा था 

लखबीर सिंह रोडे 72 साल का था. वह खुद को प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का प्रमुख बताता था. लखबीर सिंह गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत एक 'व्यक्तिगत आतंकवादी' के रूप में सूचीबद्ध था.

Advertisement
खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे

कमलजीत संधू

  • इस्लामाबाद,
  • 05 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

पाकिस्तान में छिपकर बैठे एक और खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की मौत हो गई. लखबीर सिंह जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा था. वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर भारत के खिलाफ पंजाब में खालिस्तानी गतिविधियों में शामिल रहता था. 

पाकिस्तान में लखबीर सिंह की मौत 2 दिसंबर को हार्ट अटैक की वजह से हुई. खबर लीक ना हो इसके चलते चोरी छिपे पाकिस्तान में लखबीर सिंह रोडे का सिख रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया गया. 

Advertisement

लखबीर सिंह रोडे 72 साल का था. वह खुद को प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का प्रमुख बताता था. लखबीर सिंह गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत एक 'व्यक्तिगत आतंकवादी' के रूप में सूचीबद्ध था. भारत से भागने के बाद वह पाकिस्तान में रह रहा था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement