PAK: 'जनता और सेना के बीच विश्वास मजबूत करेंगे मुनीर', शहबाज ने जताया नए आर्मी चीफ पर भरोसा

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और नए सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने बुधवार को बैठक की. इस दौरान शरीफ ने कहा कि मुनीर के पद संभालने से पूरा देश खुश है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी मुनीर को बधाई दी. साथ ही कहा कि हमें उम्मीद है कि मुनीर राष्ट्र और राज्य के बीच पिछले 8 महीनों में बने मौजूदा विश्वास को खत्म करेंगे. क्योंकि किसी देश की ताकत उसके लोगों से होती है.

Advertisement
शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

पाकिस्तान में सेना की कमान अब जनरल आसिम मुनीर के हाथों में है. जनरल आसिम मुनीर ने मंगलवार को जनरल क़मर जावेद बाजवा का स्थान लिया है. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जनरल मुनीर पर भरोसा जताते हुए कहा कि है नए सेना प्रमुख की नियुक्ति से जनता और सैन्य प्रतिष्ठान के बीच विश्वास और मजबूत होगा.

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सेना प्रमुख के साथ अपनी पहली बैठक के दौरान कहा कि जनरल आसिम मुनीर सैन्य प्रतिष्ठान की व्यावसायिकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. आधिकारिक बयान के अनुसार शरीफ ने आसिम मुनीर को बधाई दी है.

Advertisement

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख के रूप में जनरल मुनीर की पदोन्नति से पूरा देश खुश है. यह लोगों और सेना के बीच विश्वास और प्यार को और मजबूत करेगा. जनरल आसिम मुनीर ने मंगलवार को जनरल क़मर जावेद बाजवा का स्थान लिया है. मुनीर ने रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर में आयोजित एक समारोह में पदभार ग्रहण किया था, वह पाकिस्तान के 17वें सेना प्रमुख बने हैं.

नए सेना प्रमुख के साथ अपनी बैठक के दौरान प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि आप जैसे सक्षम अधिकारी का नेतृत्व पाकिस्तानी सेना की व्यावसायिकता को और बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण होगा. इस दौरान शरीफ और मुनीर के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई. 

वहीं जनरल मुनीर ने पदभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से शिष्टाचार भेंट भी की. ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने भी अल्वी से मुलाकात की.

Advertisement

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ इमरान ने बुधवार को नवनियुक्त सैन्य नेतृत्व को बधाई दी. साथ ही उम्मीद जताई कि अब राष्ट्र और राज्य के बीच विश्वास की कमी को समाप्त होगी, औऱ मुनीर इस दिशा में काम करेंगे. इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि हमें उम्मीद है कि मुनीर राष्ट्र और राज्य के बीच पिछले 8 महीनों में बने मौजूदा विश्वास को खत्म करेंगे. क्योंकि किसी देश की ताकत उसके लोगों से होती है.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement