पाकिस्तान में आज यानी बुधवार को होने वाली वोटिंग से पहले 8 राष्ट्रीय एवं प्रांतीय असेम्बली निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव स्थगित कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी. पाकिस्तान में 841 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होने हैं.
'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के अनुसार एक निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवार को अयोग्य घोषित किया गया है, जबकि अन्य 7 में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की मौत हो चुकी है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज (पीएमएल - एन) के नेता हनीफ अब्बासी को इफेड्रीन कोटा मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने के कारण चुनाव स्थगित किया गया.
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईपीसी) ने पीके -78 पेशावर , पीपी -87 मियांवाली , पीएस -87 मलीर , पीके -99 डेरा इस्माइल खान , पीबी -35 मस्तुंग , पीपी -103 और एनए -103 फैसलाबाद निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव स्थगित कर दिया है.
इस बीच अमेरिका ने आज कहा है कि वह पाकिस्तान में कल होने वाले चुनाव को लेकर स्थिति पर 'करीब' से निगरानी रख रहा है. उसने जोर देकर कहा कि अमेरिका, पाकिस्तान में निष्पक्ष, मुक्त, पारदर्शी एवं जिम्मेदार चुनाव का समर्थन करता है. विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, 'पाकिस्तान में बुधवार को होने वाले चुनावों पर अमेरिका की नजर है। हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का समर्थन करते हैं.'
पाकिस्तान चुनाव में कुल 3549 उम्मीदवार 272 सीटों पर भाग्य आजमा रहे हैं. अन्य 60 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि 10 फीसदी सीटें हिंदुओं सहित अन्य धार्मिक अल्पसंख्यों के लिए आरक्षित हैं.
अजीत तिवारी