PAK ने किया आदमपुर एयरबेस पर Sukhoi विमान नष्ट करने का दावा, Fact-Check में खुल गई झूठ की पोल

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत का बदला लेने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर में जब से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है, तब से इस्लामाबाद अपनी हार को जीत बताने के लिए दुष्प्रचार अभियान चला रहा है. लेकिन, उनके सारे दावे धरे के धरे रह गए हैं.

Advertisement
पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस पर भारत का लड़ाकू विमान नष्ट करने का किया झूठा दावा. (Photo: X/@detresfa_) पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस पर भारत का लड़ाकू विमान नष्ट करने का किया झूठा दावा. (Photo: X/@detresfa_)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

पाकिस्तान को उस वक्त एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा है, जब जियो-इंटेलिजेंस एक्सपर्ट डेमियन सिमोन ने भारत को लेकर किए गए उसके एक दावे को फैक्ट-चेक किया. कुछ पाकिस्तानी रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पिछले महीने चार दिन तक चले सैन्य संघर्ष के दौरान उसकी सेना ने भारत के आदमपुर एयरबेस पर हमला किया था. डेमियन सिमोन के अनुसार, पाकिस्तानी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर हमले में उनकी वायु सेना ने इंडियन एयर फोर्स के सुखोई एसयू-30 एमकेआई विमान को क्षतिग्रस्त कर दिया.

Advertisement

डेमियन सिमोन ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष से दो महीने पहले, मार्च 2025 में ली गई एक सैटेलाइट इमेजरी शेयर की, जिसमें मिग-29 का रखरखाव चल रहा था और इंजन टेस्टिंग पैड के पास दिखाई देने वाली कालिख सामान्य बात है. पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत का बदला लेने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर में जब से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है, तब से इस्लामाबाद अपनी हार को जीत बताने के लिए दुष्प्रचार अभियान चला रहा है. लेकिन, उनके सारे दावे धरे के धरे रह गए हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने बकरीद पर फिर छेड़ा कश्मीर राग... LoC पर दिखे जनरल आसिम मुनीर, सैनिकों से कही ये बात

इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि चीन निर्मित जेएफ-17 लड़ाकू विमान से दागी गई उसकी मिसाइलों ने आदमपुर में रूस निर्मित एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया, जिसे सुदर्शन चक्र के नाम से भी जाना जाता है. पाकिस्तान के इस दावे की पोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 मई को आदमपुर एयरबेस के दौरे से खुल गई. पीएम मोदी ने एयरबेस पर वायु योद्धाओं को संबोधित किया और उनके बैकग्राउंड में एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम सही सलामत खड़ा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिका से एयर डिफेंस सिस्टम की भीख मांग रहा पाकिस्तान, कहा- भारत ने 80 फाइटर जेट से दागीं 400 मिसाइलें

एस-400 ने भारत के हवाई ठिकानों पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों के हमले को विफल करने में अहम भूमिका निभाई थी. इससे पहले, पाकिस्तानी सेना ने आदमपुर एयरबेस के S-400 को क्षतिग्रस्त करने का दावा करते हुए एक सैटेलाइट इमेज जारी की थी. इस तस्वीर में किसी भी तरह के विनाश के निशान नहीं थे, जैसे कि क्रेटर (बम विस्फोट के बाद होने वाला गड्ढा), मलबा या कोई क्षतिग्रस्त उपकरण. हालांकि, सोशल मीडिया ने पाकिस्तान के इस झूठ को उजागर करने में देर नहीं लगाई. 

आदमपुर एयर बेस का महत्व

ऐतिहासिक रूप से, आदमपुर एयरबेस ने पाकिस्तान के साथ पिछले संघर्षों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस एयरबेस की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका 1965 के युद्ध के दौरान रही. सीमा से सिर्फ 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इसका स्ट्रैटेजिक ज्योग्राफिकल लोकेशन इसे भारत के उत्तरी हिस्से की एयर डिफेंस के लिए महत्वपूर्ण बनाती है. 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भी आदमपुर दुश्मन का टारगेट था, लेकिन इस एयरबेस को पाकिस्तान लाख कोशिशों के बावजूद भेद नहीं सका था.

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान ने दशकों तक अमेरिका को उल्लू बनाया, अब चीन की बारी...', पूर्व IAF अफसर ने खोली पोल

इस एयरबेस में Su-7 और MiG-21 जैसे प्रमुख विमान रखे गए थे. इसमें एक महत्वपूर्ण मिसाइल और एक रडार इकाई भी थी. पहले एस-400 एयर डिफेंस यूनिट को 2022 में आदमपुर एयरबेस पर तैनात किया गया था. वर्तमान में, इस एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के कुछ प्रमुख लड़ाकू स्क्वाड्रन हैं, जिनमें मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई शामिल हैं. आदमपुर एयरबेस अपने मॉडर्न सर्विलांस एंड रडार सिस्टम के साथ पंजाब, जम्मू और कश्मीर तथा राजस्थान जैसे राज्यों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement