पाकिस्तान में अभ्यास के दौरान आज पाकिस्तानी वायु सेना का विमान क्रैश हो गया. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस्लामाबाद के शकरपेरियन में पाकिस्तानी सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
पाकिस्तान दिवस परेड के लिए रिहर्सल के दौरान पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) का एफ-16 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पाकिस्तान मीडिया का कहना है कि इस विमान क्रैश में विंग कमांडर नौमान अकरम की जान चली गई है. विमान क्रैश के बाद दुर्घटनास्थल पर धुआं ही धुआं हो गया.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव केस, नेशनल इमरजेंसी घोषित
घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है. वहीं घटनास्थल पर तुरंत बचाव दल को भी भेज दिया गया. साथ ही मौके पर एंबुलेंस को भी भेजा गया. इसके साथ ही दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश भी दे दिया गया है.
यह भी पढ़ें: PAK ने FATF को सौंपी प्रोग्रेस रिपोर्ट, हाफिज सईद की सजा का भी दिया हवाला
पीएएफ प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की. पीएएफ प्रवक्ता ने कहा कि विमान 23 मार्च की परेड की रिहर्सल कर रहा था. इस दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं दुर्घटना किन कारणों से हुई, इसका पता लगाने के लिए एयर मुख्यालय के जरिए जांच का आदेश दे दिया गया है.
हमजा आमिर