पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के चीफ के पद से फैज हमीद को हटा दिया गया है. सेना ने बुधवार को उनका तबादला पेशावर कार्प्स कमांडर के पद पर किया है. हालांकि, इंटर सर्विस इंटेलिजेंस चीफ के पद से हटाए जाने की घोषणा तुरंत नहीं की गई थी.
हमीद को साल 2019 में 16 जून को खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ के पद पर नियुक्त किया गया था. वह पहले भी आईएसआई के इंटर्नल सिक्योरिटी के हेड के पद पर रह चुके हैं.
वह आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा के करीबी बताए जाते हैं और आईएसआई में उनकी नियुक्ति ऐसे समय पर हुई थी जब कुछ बाहरी और आतंरिक सुरक्षा चुनौतियां थीं. उन्होंने अफगानिस्तान में महत्वपूर्ण परिवर्तनों का निरीक्षण किया जहां अगस्त में तालिबान ने नियंत्रण कर लिया था.
इसपर भी क्लिक करें- अफगानिस्तान: अपराधी बता गोली मारी, फिर शवों को क्रेन से चौराहे पर लटकाया! तस्वीरें वायरल
सितंबर के महीने में उन्होंने काबुल का दौरा किया था. उन्होंने मीडिया को बताया था कि अफगानिस्तान में सबकुछ ठीक होगा. उनका यह बयान ऐसे में आया था जब अफगानिस्तान में तालिबान में सरकार बनाने में हो रही देरी को लेकर मतभेद की अफवाह थी.
आर्मी ने आधिकारिक बयान में दो और सीनियर पदों पर पोस्टिंग का ऐलान किया है. बयान जारी कर बताया गया कि लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आमिर को गुजरांनवाला कार्प्स कमांडर और लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को आर्मी का क्वार्टर मास्टर जनरल (QMG) बनाया गया है.
aajtak.in