पाकिस्तान: फैज हमीद को ISI चीफ के पद से हटाया गया, सौंपी गई ये जिम्मेदारी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के सामने सरेंडर नजर आए हैं. इमरान सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तानी फौज के सामने घुटने टेक दिए हैं. दरअसल, पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसी को लेकर बड़ा फेरबदल किया गया है. 

Advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान. (फाइल फोटो) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST
  • फैज हमीद को ISI चीफ के पद से हटाया गया
  • बाजवा के करीबी माने जाते हैं फैज हमीद

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के चीफ के पद से फैज हमीद को हटा दिया गया है. सेना ने बुधवार को उनका तबादला पेशावर कार्प्स कमांडर के पद पर किया है. हालांकि, इंटर सर्विस इंटेलिजेंस चीफ के पद से हटाए जाने की घोषणा तुरंत नहीं की गई थी.

हमीद को साल 2019 में 16 जून को खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ के पद पर नियुक्त किया गया था. वह पहले भी आईएसआई के इंटर्नल सिक्योरिटी के हेड के पद पर रह चुके हैं.

Advertisement

वह आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा के करीबी बताए जाते हैं और आईएसआई में उनकी नियुक्ति ऐसे समय पर हुई थी जब कुछ बाहरी और आतंरिक सुरक्षा चुनौतियां थीं. उन्होंने अफगानिस्तान में महत्वपूर्ण परिवर्तनों का निरीक्षण किया जहां अगस्त में तालिबान ने नियंत्रण कर लिया था.

इसपर भी क्लिक करें- अफगानिस्तान: अपराधी बता गोली मारी, फिर शवों को क्रेन से चौराहे पर लटकाया! तस्वीरें वायरल

सितंबर के महीने में उन्होंने काबुल का दौरा किया था. उन्होंने मीडिया को बताया था कि अफगानिस्तान में सबकुछ ठीक होगा. उनका यह बयान ऐसे में आया था जब अफगानिस्तान में तालिबान में सरकार बनाने में हो रही देरी को लेकर मतभेद की अफवाह थी.

आर्मी ने आधिकारिक बयान में दो और सीनियर पदों पर पोस्टिंग का ऐलान किया है. बयान जारी कर बताया गया कि लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आमिर को गुजरांनवाला कार्प्स कमांडर और लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को आर्मी का  क्वार्टर मास्टर जनरल (QMG) बनाया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement