पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है.पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान से इराक जा रहे शिया तीर्थयात्रियों की एक बस ईरान के यज्द में पलट गई, जिसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि यह हादसा मंगलवार रात को मध्य ईरानी प्रांत यज़्द में हुआ. यज़्द प्रांत के क्राइसिस मैनेजमेंट डायरेक्टर जनरल ने सरकारी टीवी को बताया, 'दुर्भाग्य से, इस हादसे में 11 महिलाओं और 17 पुरुषों की जान चली गई. अन्य घायलों में से सात की हालत गंभीर है.'
aajtak.in