खुद को राजा समझने लगे हैं जिनपिंग, चीन अब ज्यादा आक्रामक: निकी हेली

अमेरिका की तरफ से चीन पर हमला करना लगातार जारी है. अब निकी हेली ने एक बार फिर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर निशाना साधा है.

Advertisement
भारतीय मूल की अमेरिकी नेता निकी हेली भारतीय मूल की अमेरिकी नेता निकी हेली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

  • निकी हेली का चीन पर तीखा हमला
  • खुद को राजा समझ बैठे हैं जिनपिंग: हेली

अमेरिका और चीन के बीच तनाव की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. पहले अमेरिका ने चीन के दूतावास को बंद किया, फिर चीन ने भी ऐसा करके पलटवार किया. इस बीच भारतीय मूल की अमेरिकी नेता निकी हेली ने चीन पर फिर हमला बोला है, निकी का कहना है कि शी जिनपिंग की अगुवाई में चीन ज्यादा आक्रामक हुआ है और दूसरों को परेशान कर रहा है.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की प्रतिनिधि रह चुकीं निकी हेली ने एक इंटरव्यू में चीन पर जमकर हमला बोला. निकी ने कहा कि जब से शी जिनपिंग ने खुद को चीन का राजा समझ लिया, तभी से उसका रुख काफी आक्रामक हो गया है.

निकी हेली ने कहा कि चीन अब दूसरों को परेशान करने वाला बन गया है, जो जानबूझकर मुद्दे को सुलगाता है. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र में भी उसने देशों को धमकाया और खुद को वोट देने के लिए दबाव बनाया. निकी के मुताबिक, जब से चीन ने वन रोड वन बेल्ट का सपना देखा तो उसकी ओर से हर देश पर दबाव बनाया जाने लगा.

अमेरिकी नेता ने कहा कि ये लंबे वक्त तक नहीं चलेगा, क्योंकि अगर आप अपने लोगों को आजादी नहीं दोगे तो लोग बागी हो जाएंगे. ऐसे में चीन में भी जल्द ही लोगों की बगावत देखने को मिल सकती है. चीन की ओर से लगातार ताइवान, भारत पर दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन हम इसपर नज़र बनाए हुए हैं. आज चीन को समझना होगा कि अमेरिका की नज़र उनपर है, ऐसे में ये सब इतनी आसानी से नहीं निपटेगा.

Advertisement

गौरतलब है कि अमेरिका और चीन के बीच पिछले कुछ वक्त से संबंध काफी बिगड़ गए हैं. अमेरिका ने पहले ह्यूस्टून में मौजूद चीन के वाणिज्य दूतावास को बंद करने को कहा, जवाब में चीन ने चेंगदू में मौजूद अमेरिकी दूतावास को कम समय में बंद करने को कहा और कब्जा कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement